जनसुनवाई में महिला को एसडीएम ने दिया धक्का, कलेक्टर से मिलने की जिद पर अड़ी थी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जावरा एसडीएम रहते अनिल भाना पर किसानों के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज का आरोप लगा था, सीएम ने किया था मुख्यालय अटैच

दशपुर दिशा । दीपक सोनी
रतलाम। 3 जून 2025 को रतलाम कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान एक विवादास्पद घटना सामने आई, जिसमें एसडीएम अनिल भाना पर एक महिला को धक्का देने का आरोप लगा। वायरल वीडियो में एसडीएम अनिल भाना और महिला आरक्षक को अमरी बाई नामक महिला को खींचकर बाहर निकालते देखा गया। अमरी बाई कलेक्टर से मिलने की जिद कर रही थीं।

महिला की मांग: समिति में 20 साल से नहीं हुए चुनाव
जलांद्रिया मलवासा की इंदिरा मत्स्योद्योग सहकारी संस्था की सदस्य अमरी बाई ने बताया कि वह पिछले एक महीने से समिति में चुनाव कराने की मांग कर रही हैं। उनका आरोप है कि 20 साल से समिति में चुनाव नहीं हुए, जिसके कारण फर्जी वोटिंग और भ्रष्टाचार हो रहा है। अनुदान का पैसा भी अध्यक्ष द्वारा नहीं दिया जा रहा। इसके अलावा, 2012 में खाराखेड़ी तालाब में सिंगाड़ा की खेती के लिए उन पर लगाए गए 20 हजार रुपये के जुर्माने को वापस करने और तालाब का पट्टा फिर से उनके नाम करने की मांग भी उन्होंने उठाई।

एसडीएम और कलेक्टर का पक्ष
एसडीएम अनिल भाना ने कहा, “महिला आक्रोशित थी और अनावश्यक व्यवधान पैदा कर रही थी। हमने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। कोई गलत व्यवहार नहीं किया गया।” कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया कि महिला की शिकायत की जांच हो चुकी है और इसे निराधार पाया गया। उन्होंने कहा कि महिला को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थीं।

महिला का आरोप: भ्रष्टाचार और लापरवाही
अमरी बाई ने कहा कि एक महीने पहले कलेक्टर ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। उनका कहना है कि समिति में 20 साल से एक ही अध्यक्ष है और अनुदान के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है।

एसडीएम अनिल भाना का पुराना विवाद
यह पहली बार नहीं है जब अनिल भाना विवादों में घिरे हैं। फरवरी 2024 में जावरा में एसडीएम रहते हुए उनके खिलाफ किसानों के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज का आरोप लगा था। यह मामला बडायला चौरासी में रेलवे लाइन दोहरीकरण के दौरान मुआवजे और अंडरब्रिज की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन से जुड़ा था। वायरल वीडियो में भाना और किसानों के बीच तीखी बहस देखी गई थी। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे “दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय” बताते हुए भाना को जिला मुख्यालय से संबद्ध करने का आदेश दिया था।

सोशल मीडिया पर चर्चा
महिला के साथ हुई इस ताजा घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोग प्रशासन के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं। जनसुनवाई जैसे मंच पर इस तरह की घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं।

महिला की शिकायत और इस घटना के बाद प्रशासन पर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि समिति में चुनाव कराए जाएं और भ्रष्टाचार के आरोपों की गहन जांच हो।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!