दशपुर दिशा दीपक सोनी
जावरा। अग्रसेन सोशल ग्रुप जावरा द्वारा 15 दिसंबर 2024 रविवार को एकदिवसीय जिला स्तरीय अग्रवाल युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय करवा कर वैवाहिक संबंध जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। अग्रसेन सोशल ग्रुप के संचालक मंडल ने बताया कि 15 दिसंबर को अंबिका रिसॉर्ट में आयोजित होने वाले परिचय सम्मेलन में प्रातः 10:30 बजे दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ होगा।
उसके बाद विवाह योग्य युवक युवतियों की परिचय पत्रिका का विमोचन किया जाएगा। साथ ही समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया जाएगा। साथ ही सामाजिक सहभोज का आयोजन भी अग्रसेन सोशल ग्रुप द्वारा किया गया है। शाम 4:00 बजे महाराजा अग्रसेन की महाआरती पश्चात समारोह का समापन होगा। अग्रसेन सोशल ग्रुप जावरा के समस्त सदस्यों ने परिचय सम्मेलन में समाज बंधुओ से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने का आवाहन किया है।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।