रतलाम । मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार एवं संगठन के पूर्व मुख्य वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी की सहमति से प्रदेश के कार्यकारी महासचिव सत्यनारायण वैष्णव ने रतलाम जिले की नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है जिसमे दैनिक हैलो हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ राजेश जैन को जिलाध्यक्ष तथा दैनिक स्टेट एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ दिनेश दवे को महासचिव मनोनीत किया गया है ।
संघ के जिला महासचिव दिनेश दवे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि नवगठित कार्यकारिणी में आरिफ कुरैशी रतलाम, विजय मीणा रतलाम , पारस छाजेड जावरा, मनोज भंडारी सैलाना, सुनील जोशी रणायरा, राजेंद्र सिंह सिसोदिया को उपाध्यक्ष, किशोर जोशी कोषाध्यक्ष, ललित कोठारी,हेमंत भट्ट, नीलेश बाफना, अजयकांत शुक्ल,( रतलाम ) , जितेंद्र बाबेल पिपलोदा, कैलाश टांक बाजना, संजय शर्मा सैलाना, जितेंद्र व्यास ताल को सचिव , प्रियेश कोठारी, मुबारक शेरानी, ( रतलाम ), श्रीनाथ योगी नामली, बद्रीलाल चौहान जावरा, तपन व्यास जावरा , अक्षय मेहता रिंगनोद संयुक्त सचिव बनाये गए है तथा कार्यकारिणी में अरुण त्रिपाठी, गोविंद उपाध्याय, अमित निगम, राकेश पोरवाल, चन्द्रशेखर सोलंकी, यश शर्मा, उत्तम शर्मा, गोवर्धन चौहान, दीपक चोरड़िया, दिलजीत सिंह मान, यशवंत राठौर, करणधीर बड़गोत्या, दीपेन्द्रसिंह राठौड़, ( रतलाम )राकेश मालवीय कालूखेड़ा , दिनेश त्रिवेदी आलोट एवं वीरेंद्र जैन रावटी, को लिया गया है ।

Author: Yogesh Porwal
वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।