मन्दसौर। प्रदेश मे सट्टा खेलने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के सम्बंध मे चल रही मुहिम के तहत अभिषेक आनन्द पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं नरेन्द्र सोलंकी एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा बी.के.एस.चौधरी व उनकी टीम द्वारा सट्टा खेलने वाले आरोपीयो पर की प्रभावी कार्यवाही कर कुल 40 हजार 500 रुपये नगदी किये जप्त किये गये ।
दिनांक 21.11.24 को रात्री मे प्राप्त मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए सउनि हरीश झा हमराही फोर्स ने सीतामऊ रोड कृष्णा रिसोर्ट के सामने स्थित राकेश पिता जानकीलाल महेश्वरी के मकान पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दबीश दी गई जहां आरोपीगण (1) गगन पिता शंकरलाल वर्मा उम्र 26 साल निवासी ग्राम सीतामऊ थाना सीतामऊ जिला मदंसौर (2) अर्जुन पिता बाबुलाल पाटीदार उम्र 31 साल निवासी ग्राम झावल थाना अफजलपुर जिला मदंसौर (3) पीयूष पिता विनोद कुमार उम्र 36 साल निवासी ग्राम कुम्हारवाडा दलोदा जिला मदंसौर (4) कन्हैयालाल पिता शिवनारायण पाटीदार उम्र 38 साल निवासी ग्राम चिरोला थाना खाचरौद जिला उज्जैन (5) राकेश पिता जानकीलाल महेश्वरी (सोमानी) उम्र 32 साल निवासी सीतामऊ रेल्वे फाटके दलोदा जिला मदंसौर (6) कैलाश पिता जादुराम उम्र 42 साल निवासी ग्राम सेमलिया काजी थाना अफजलपुर जिला मदंसौर को सट्टा खेलते रंगे हाथ पकङा मौके से रात्री का समय होने से अंधेरे का फायदा उठाकर दिपक पिता शंकरलाल पोरवाल निवासी स्टेशेन रोड दलौदा तथा लक्ष्मीनारायण पिता शिवनारायण पाटीदार निवासी रिछालाल मुंहा दोनो आरोपीगण फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है ।
गिरफ्तार आरोपी–
(1) गगन पिता शंकरलाल वर्मा उम्र 26 साल निवासी ग्राम सीतामऊ थाना सीतामऊ जिला मदंसौर
(2) अर्जुन पिता बाबुलाल पाटीदार उम्र 31 साल निवासी ग्राम झावल थाना अफजलपुर जिला मदंसौर
(3) पीयुष पिता विनोद कुमार उम्र 36 साल निवासी ग्राम कुम्हारवाडा दलोदा जिला मदंसौर
(4) कन्हैयालाल पिता शिवनारायण पाटीदार उम्र 38 साल निवासी ग्राम चिरोला थाना खाचरौद जिला उज्जैन
(5) राकेश पिता जानकीलाल महेश्वरी (सोमानी) उम्र 32 साल निवासी सीतामऊ रेल्वे फाटके दलोदा
(6) कैलाश पिता जादुराम उम्र 42 साल निवासी ग्राम सेमलिया काजी थाना अफजलपुर जिला मदंसौर
फरार आरोपी
(1) दिपक पिता शंकरलाल पोरवाल निवासी स्टेशेन रोड दलौदा
(2) लक्ष्मीनारायण पिता शिवनारायण पाटीदार निवासी रिछालाल मुहाँ
इस प्रकरण में प्रभारी दलौदा बी.के.एस चौधरी, सउनि हरीश झा, सउनि प्रमोद सिंह तोमर मय प्रआर. 67 उमंग शर्मा, प्रआर. 681 दिगपालसिंह, प्रआर.133 मुकेश भदोरिया , आर 385 अनिल आर्य का योगदान सराहनिय रहा।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।