मेडिकल लाइसेंस के एवज में रिश्वत लेने वाले केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष चौधरी को लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लाइसेंस जारी करने के मामले में रिश्वत लेते पकड़े गए मनीष चौधरी के साथ ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुम्हार को भी लोकायुक्त ने आरोपी बनाया, मनीष कब से ड्रग इंस्पेक्टर के लिए दलाली कर रहा है इसके जवाब में डीएसपी लोकायुक्त ने कहा फिलहाल विवेचना जारी है
मन्दसौर। महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देशन मै, अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के आदेशानुसार डी एस पी राजेश पाठक एवं सुनील तालान उप पुलिस अधीक्षक की लोकायुक्त की टीम ने आज दिनांक 22.11.2024 को आवेदक लखन पाटीदार पिता कृष्ण कुमार पाटीदार पता वार्ड क्र 03, 3/39 कदम वाली कुई मल्हारगढ़ मार्ग नारायणगढ़ हरसोल जिला मंदसौर से 26000 रूपये लेते हुए केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष चौधरी को रंगे हाथ पकड़ा। यह रिश्वत ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुम्हार द्वारा मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के एवज में मांगी थी। राशि मनीष चौधरी जैन को देने को बोला था। आज जैसे ही मनीष चौधरी ने रिश्वत की राशि ली लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुम्हार एवं मनीष चौधरी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन 2018)के अधीन प्रकरण दर्ज क़र विवेचना मै लिया गया कार्यवाही जारी है। हितेश लालावत,इसरार, श्याम शर्मा, अनिल अटोलिया, उमेश जाटव, संदीप कदम सहित 10 सदस्यों की टीम ने भाग लिया।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!