थाने मे महिला आरक्षक की गोद भराई, पिता का फर्ज निभाया थाना प्रभारी ने निभाया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दशपुर दिशा । दीपक सोनी
रतलाम। शहर में डीडी नगर थाना क्षेत्र महिला कांस्टेबल की गोद भराई का कार्यक्रम हुआ मेहंदी से लेकर सभी कार्यक्रम रीति रिवाज के साथ संपन्न हुए महिला पुलिसकर्मी शानू जमरा धार जिले की रहने वाली है।पिछले 6 महीना से वह डीडी नगर थाने पर पदस्थ है। शानू जमरा के पिता अब इस दुनिया में नहीं है पिता का पूरा फर्ज डीडी नगर थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया ने अपनी बेटी की तरह शानू की गोद भराई का कार्यक्रम किया।
शानू ने कहा कि पूरे स्टाफ ने मुझे अपने परिवार की तरह रखा उन्होंने मेरी गोद भराई की रस्म में पूरे परिवार की तरह निभाई पूरे थाना स्टाफ ने मुझे अपनी बहन की तरह रखा व प्यार दिया।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!