डोडाचूरा की तस्करी करते एक व्यक्ति को कालूखेड़ा पुलिस ने पकड़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रतलाम। रतलाम जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था जो इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाका व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मागर्दशन मे थाना प्रभारी कालुखेडा के द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुये नवेली फंटा भाटखेडा से आरोपी सुनिल पिता पृथ्वीराज पाटिदार उम्र 27 साल निवासी ग्राम सेमिलया को मय बोलेरो वाहन के पकडा तथा तलाशी लेते वाहन मे 40 किलो ग्राम डोडाचुरा भरा हुआ मिला । जिसकी पहचान व तोल की कार्यवाही उपरान्त आरोपी सुनिल पाटीदार से डोडाचुरा व वाहन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । बाद आरोपी सुनिल पाटिदार के विरुद्ध थाना कालुखेडा पर अप क्र 182/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण मे आरोपी सुनिल पाटिदार से जप्त मादक पदार्थ के संबध मे पुछताछ जारी है । जो आज दिनांक को आरोपी का न्यायालय से पी.आर.लेकर कार्यवाही की जावेगी ।
सरहानीय भुमिका – निरीक्षक नीलम चौगड़ थाना प्रभारी कालूखेड़ा, सउनि गल सिंह भावेल, सउनि युनुस खान, प्र आर विजय मीणा, प्र आर कृष्णपाल सिंह, आर सांवरिया पाटीदार, आर रोहित दासोरिया, आर हिम्मत सिंह, आर अनिल जाट, आर नरेंद्र डाबी की सराहनीय भूमिका रही।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!