एमपीआरडीसी मुर्दाबाद की तख्तियां लेकर शहर के मुख्य बाजार में ठेला गाड़ी पर अर्थी निकाली, घंटाघर पर दिया धरना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दशपुर दिशा । दीपक सोनी
जावरा। उज्जैन से जावरा तक प्रस्तावित ग्रीन फिल्ड एक्सेस वे के तहत जावरा के ज़ोयो होटल चौराहे से भूतेड़ा तक बनने वाले फ्लाय ओव्हर को जनसंघर्ष समिति का विरोध लगातार जारी हैं। विरोध स्वरुप सोमवार को जन संघर्ष समिति ने अनुठा विरोध प्रदर्शित करते हुए एमपीआरडीसी की शवयात्रा निकाली, हाथों में तख्तियां लेकर समिति सदस्य नारेबाजी और एमपीआरडीसी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए शव यात्रा लेकर शहर के सभी प्रमुख मार्गों से होकर घंटाघर चौराहे पर पहुंचे और शोकसभा रखकर श्रृद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही चौराहे पर असलम मेव, जगदीश सोलंकी, राजेश धाकड़, सतीष प्रजापत, मुबारिक भाई, जियादीन, मुस्तफा विलायती, मोहन सैनी आदि मौजूद रहे।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!