छात्रावास की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की तो जिला संयोजक मैडम पत्र देकर शिकायत वापस लेने के लिए धमका रही !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

छात्रों का आरोप है कि छात्रावास की समस्याओं में सुधार करने के बजाय नोटिस देकर नाम काटने की धमकियां दी जा रही

मन्दसौर। आदिम जाति कल्याण विभाग जिले में अनुसूचित जाति जनजाति के विद्यार्थियों के लिए छात्रावासो का संचालन करता है। छात्रावासों में रहने खाने की सुविधाएं भी इसी विभाग के द्वारा की जाती है।
छात्रावास में होने वाली अव्यवस्थाओं को लेकर अधीक्षक स्तर पर समाधान न होने के कारण मन्दसौर के महाविद्यालयीन छात्रावास के एक दर्जन से अधिक छात्रों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवा दी।
छात्रावास के विद्यार्थियों ने साफ सफाई न होने और सामग्री उपलब्ध होने के बावजूद सामग्री न मिलने जैसे कई बिंदुओं पर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत तो कर दी लेकिन ये शिकायत उन्ही के गले की घण्टी बन गई।
शिकायत का समाधान तो दूर आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक रेखा पांचाल ने शिकायत करने वाले छात्रों को नोटिस जारी कर दिए। नोटिस जारी कर अपने कार्यालय में समक्ष में उपस्थित होने को कहा। जब छात्र अपना पक्ष रखने गए तो जिला संयोजक विभाग में अनुपस्थित थी।
छात्रावास के छात्रों ने एक लिखित पत्र बनाकर कार्यालय में दे दिया कि आपके नियत समय पर हम आपके कार्यालय में उपस्थित हुए किन्तु आप किसी महत्वपूर्ण कार्य से बाहर है ऐसा ज्ञात हुआ है।
छात्रावास के छात्रों का आरोप है कि सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद उसका समाधान करने के बजाय जिला संयोजक रेखा पांचाल मैडम हमे धमका रही है कि शिकायत वापस लो अन्यथा आपके घर पर नोटिस भेजे जाएंगे और छात्रावास से नाम काट दिए जाएंगे।
प्रथम वर्ष के छात्रों को भी नोटिस दिए है किन्तु वे जिला संयोजक की धमकी से डरे हुए है इसलिए सामने नही आ रहे है।
जिला संयोजक रेखा पांचाल मैडम ने हमे बुलाया था तय समय पर हम कार्यालय में पहुँच गए किन्तु मैडम कार्यालय में नही मिली।

विधायक के पास भी पहुँचे थे शिकायत लेकर
महाविद्यालयीन छात्रावास के छात्र छात्रावास की समस्या और जिला संयोजक की धमकी की बात बताने विधायक विपिन जैन के कार्यालय भी पहुँचे थे। विधायक श्री जैन ने कहा था कि मैं कलेक्टर को कार्रवाई के लिए अवगत करवाऊंगा।

पहले भी जिला संयोजक के व्यवहार को लेकर कलेक्टर को हो चुकी शिकायत
ये पहली बार नही है जब जिला संयोजक के व्यवहार को लेकर आरोप लगे हो, इससे पहले दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद के प्रदेशाध्यक्ष विनोद मेहर ने भी कलेक्टर को शिकायत प्रस्तुत की थी जिसमे लिखा था कि जिला संयोजक रेखा पांचाल आम नागरिकों के साथ बदतमीजी एवं दुर्व्यवहार करती है। फोन लगाने पर धमकियां देती है।
इसके अलावा जिला संयोजक के व्यवहार और जिला पंचायत में आयोजित बैठक में बिना बताए अनुपस्थिति को लेकर जिला पंचायत सदस्यों ने भी रेखा पांचाल के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव पास कर शासन को कार्रवाई के लिए भेजने की बात कही थी।

अधीक्षक की नियुक्ति पर भी संदेह
महाविद्यालयीन छात्रावास मन्दसौर में बीच सत्र में प्राथमिक शिक्षक वर्ग के छात्रावास अधीक्षक की नियुक्ति पर भी संदेह पैदा हो रहा है। बताया जा रहा है कि इसी विभाग की एक छात्रावास अधीक्षिका को पूर्व में प्राथमिक शिक्षक होने के कारण हटा दिया गया था।

यह कहना है छात्रों का
जिला संयोजक रेखा पांचाल मैडम ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में शिकायत का समाधान करने की बजाय शिकायत कटवाने के लिए बुलाया था। ऐसा पहले भी हो चुका है- गोवर्धन अलावा, छात्र महाविद्यालयीन छात्रावास मन्दसौर
छात्रावास में 50 छात्रों के बीच केवल 2 बाथरूम है, सुबह सुबह लाइने लगानी पड़ती है। शिकायत का कोई समाधान विभाग नही करता है। सीएम हेल्पलाइन करने पर धमकाया जाता है- पवन परमार, छात्र महाविधायलयिन छात्रावास

Yogesh Porwal
Author: Yogesh Porwal

वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!