मन्दसौर। एसपी मंदसौर अभिषेक आनंद (भा.पु.से.) के निर्देशन में एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कुरील व अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ दिनेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शामगढ उदय सिह अलावा के कुशल नेतृत्व में शामगढ पुलिस ने दिनांक 05.01.2025 को दिन दहाड़े घर से चोरी गये मश्रुका को किया बरामद । 01 महिला आरोपिया को किया गिरफ्तार ।
ये है पूरा घटनाक्रम
दिनांक 05.01.2025 को फरियादी बालमुकुंद पिता सीताराम पाटीदार निवासी हनुमंतिया थाना शामगढ़ के द्वारा थाना शामगढ़ पर सुचना दी गयी कि दिनांक 05.01.2025 को दोपहर मे 13.00 बजे से 14.30 बजे के बीच जब उनके घर पर कोई भी परिजन मौजुद नही था। तब किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर मे घुसकर घर मे रखी आलमारियो से करीबन 15 लाख के सोने व चाँदी के जेवर व नगदी चोरी कर लिये गये है। दिन दहाड़े गाँव मे हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनंद के द्वारा चोरी गये माल मश्रुका की पतारसी हेतु पृथक पृथक टीम बनाई व साईबर टीम को भी घटना की पतारासी हेतु दिशा निर्देश दिये। घटना के बाद से ही सभी टीम द्वारा लगातार आरोपी की पतारासी हेतु अथक प्रयास किये गये व साईबर टीम की मदद से तकनीकी अनुसंधान किया गया। दिनांक 07.01.2025 को फरियादी बालमुंकुद पाटीदार के परिवार के सदस्यो से पृथक पृथक से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गयी जो फरियादी की बहु से पुछताछ के दौरान संदेह उत्पन्न हुआ जो संदेही महिला से महिला आरक्षक की उपस्थिति मे घटना के संबंध मे विस्तृत पुछताछ की गयी जिसके फलस्वरुप आरोपिया द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया जो आरोपिया को विधि अनुसार गिरफ्तार कर चोरी गये सोने एवं चाँदी के आभुषण व नगदी 1,51,000 रु. कुल मश्रुका कीमती करीबन 15,00,000 रुपये का जप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम को पृथक से पुरूस्कृत किया जावेगा ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी से जब्त सामग्री
एक महिला आरोपिया से हाथ मे पहनने का एक सोने का कड़ा (टड्डा), एक सोने की अंगुठी, एक सोने की चेन, दो सोने के सिर के टिके, एक जोड़ी सोने के कान के टाँप्स, एक जोड़ी कान के कुंडल, एक जोड़ी कान के सोने के झुमके, एक सोने के मोती वाला मंगलसुत्र, 10 चाँदी की बिछियाँ, एक जोड़ चाँदी के कड़े, 06 जोड़ी चाँदी की पायल व 1,51,000 रु. नगदी
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक उदयसिंह अलावा थाना प्रभारी शामगढ़ , उप निरीक्षक कुलदीप सिंह राठौर, उप निरीक्षक विकास गेहलोत (चौकी प्रभारी चंदवासा), प्र.आर. आशीष बैरागी (सायबर सेल), प्र.आर. 438 सुरजपालसिंह, प्र.आर. 588 गंगाचरण श्रीवास, प्र.आर. 499 अजय मेडा, आरक्षक 762 इरफान, आरक्षक 504 मनीष बनोधा, आरक्षक 841 मनीष कुमार, आरक्षक 327 मनीष सावलियाँ, आरक्षक 731 बनवारी, आरक्षक 570 राहुल पांचाल, महिला आरक्षक 181 ऋतु सोनी की सराहनीय भूमिका रही।

Author: Yogesh Porwal
वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।