नीमच । पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवलसिंह सिसौदिया व नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन (भापुसे) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.12.24 को फरियादी अनील पिता राजमल नागौरी, उम्र 60 साल, निवासी 08, 14/3 विकास नगर नीमच के घर से लाखों रूपये नगदी. सोने व हिरे जड़ीत जेवर चुराने की घटना का पर्दाफाष करते हुए 01 आरोपी को गिरफ्तार कर 18 लाख रूपयें नमदी, सोना वजनी 330 ग्राम, हीरे के नग 76, अल्टो कार-01, एक टाटा लिलेण्ड ट्रक व एक प्लाट की रजिस्ट्री जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।
ये है पूरी घटना
दिनांक 28.12.24 को फरियादी अनील पिता राजमल नागौरी, उम्र 60 साल, निवासी 08, 14/3 विकास नगर नीमच नीमच द्वारा रिपोर्ट की गयी थी कि दिनांक दिनांक 27.12.2024 को मेरी पत्नी अपनी सोने व हीरे जडित रकमें बैंक के लाकर में रखने हेतु आलमारी खोल कर निकालने लगी तो देखा तो रकमे दराज में नहीं थी। फिर मेने अपने सीमेंट व पेट्रोल पम्प के व्यवसाय से आये रूपये जो दूसरी आलमारी में रखे थे उसको खोलकर देखते आलमारी में करीब लाखों रूपये भी नहीं दिखे। कोई अज्ञात बदमाष मेरे घर में रखी आलमारियो का ताला खोलकर नगदी व सोने व हीरे जडिक जेवर चुरा ले गया है। जिस पर से थाना हाजा पर अपराध क 591/24 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गयी जिस पर से थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक पुष्पासिंह चौहान के नेतृत्व में थाना नीमचकेंट की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर फरियादी के घर में काम करने वाले संदेही दलीपसिंह पिता किशोरसिंह शेखावत, जाति राजपुत, उम्र 24 साल, निवासी डुंगरगढ हामु नीमच एवं टोनी उर्फ पुरुषोत्तम सिंह शेखावत निवासी डुंगरगढ़ राजस्थान से गहन पूछताछ करते जुर्म स्वीकार किया गया बाद आरोपी को गिर किया जाकर आरोपी कि निशादेही से चोरी किये 18 लाख रूपये नगदी, सोना वजनी 330 ग्राम, हीरे के नग 76 जप्त किये गये व आरोपी द्वारा फरियादी के घर से चोरी किये रूपयों से खरीदी अल्टो कार एक टाटा लिलेण्ड ट्रक जप्त किये गयें।
एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
01. दलीपसिंह पिता किषोरसिंह शेखावत, जाति राजपुत, उम्र 24 साल, निवासी डुंगरगढ हा.मु नीमच
02. टोनी उर्फ पुरूषोत्तम सिंह शेखावत निवासी डुंगरगढ़ राजस्थान फरार है।
जप्त मश्रुका
18 लाख रूपये नगदी, सोना वजनी 330 ग्राम, हीरे के नग 76, अल्टो कार-01, एक टाटा लिलेण्ड ट्रक व एक प्लाट की रजिस्ट्री
उक्त प्रकरण में सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी नीमच केंट पुष्पा सिंह चौहान, थाना नीमच कैंट टीम व सायबर सेल नीमच की टीम का विषेष सराहनीय योगदान रहा।

Author: Yogesh Porwal
वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।