एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार और सीएमओ ने की चाइना डोर विक्रेताओं पर कार्रवाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दशपुर दिशा । दीपक सोनी
जावरा। प्रतिबंध के बावजूद भी धडल्ले से बिक रही चायना डोर के खिलाफ मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया, शहर के प्रमुख बाजार में पंतग विक्रेताओं की दुकानों पर दोपहर में तहसीलदार और सीएमओ ने अमले के साथ पहुंचकर सर्चिग की, सर्चिग के दौरान अधिकारियों के प्रतिबंध के बावजूद भी बाजार में चायना डोर दुकानों पर मिली, जिस पर प्रशासन ने डोर को जब्त करते हुए दुकानदारों के पंचनामे बनाए और चायना डोर नहीं बेचने के निर्देश दिए।
जावरा मंदसौर रोड़ स्थित चुरुवाला दालमिल के सामने अरनीया मंडी से काम खत्म कर लोट रहे लुहारी के बंकटलाल परमार का गाल, कान और हाथ की ऊंगली कट गई थी, जिसके चलते उसे रतलाम रैफर किया गया था। वहीं इससे पहले भी कई लोग चायना डोर का शिकार हो चुके हैं, जिससे इस बात का अंदेशा था कि बाजार में प्रतिबंध के बाद भी चायना डोर धडल्ले से बिक रही हैं, रविवार को हादसा होने के बाद मंगलवार को एसडीएम त्रिलोचन गौड के निर्देश पर तहसीलदार संदीप इवने तथा नपा सीएमओ दुर्गा बामनिया दल बल के साथ शहर के कोठी बाजार, जवाहरपथ में पतंग विक्रेताओं के यहां कार्रवाई करने पहुंचे। कार्रवाई के दौरान कर्मचारियों ने दुकानों की तलाशी ली तो दुकानों से चायना डोर बरामद हुई। जिसे अमले ने जप्त करते हुए दुकानदारों के पंचनामे बनाए और उन्है चायना डोर का विक्रय नहीं करने की हिदायत देते हुए कहा कि आज तो सिर्फ पंचनामा बनाया हैं, यदि इसके बाद भी चायना डोर का विक्रय बंद नहीं किया तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान पटवारी पंकज राठौर, नपा के दशरथ चौहान आदि मौजूद रहे।

Yogesh Porwal
Author: Yogesh Porwal

वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!