महापौर ने किया आकस्मिक निरीक्षण, कहा- शहर की सफाई व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनायें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कचरा एवं गंदगी करने पर वाईन शॉप संचालक पर किया जुर्माना, 44 सफाई मित्रों का 1 दिवस एक दिवस का वेतन काटा कारण बताओ सूचना-पत्र जारी

रतलाम। रतलाम नगर को पूर्णतः स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल ने अमृत सागर क्षेत्र, वार्ड क्रमांक 19 व बाजार क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई कार्य के प्रति संतोष प्रकट करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाये तथा सफाई का यह क्रम रूकने ना पाये। सज्जन मिल रोड स्थित वाईन शॉप संचालक द्वारा कचरा एवं गंदगी फैलाने पर 500 रूपये का जुर्माना किया गया।
रतलाम नगर की सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा सतत निरीक्षण किया जाकर संबंधितों को निर्देषित किया कि जहां पर भी कचरा एवं गंदगी पाई गई तो संबंधितों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से पृथक कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डो में बिना सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित 44 सफाई मित्रों का एक दिवस का वेतन काटा जाकर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया।
निरीक्षण के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि रतलाम नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी। कार्य में लापरवाही बररतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
महापौर प्रहलाद पटेल ने निरीक्षण के दौरान नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे यहां-वंहा ना डालते हुए गीले एवं सूखे कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले। उन्होने कहा कि स्वच्छता हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे भी स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान देवें।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!