विधायक ने कलेक्टर को कहा-तेरे बाप का राज है क्या ? उठाए सवाल-एमपीएससी से कलेक्टर कैसे बने, एससी का फर्जी जाती प्रमाण पत्र का भी लगाया आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डॉक्टर और विधायक के बीच गाली-गलौच के मामले ने पकड़ा तूल, 11 को रतलाम में आदिवासी समाज का बड़ा आंदोलन

रतलाम। करीब एक सप्ताह पूर्व रात के समय रतलाम के जिला अस्पताल में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार और ड्यूटी डॉक्टर सीपीएस राठौर के बीच कहासुनी हो गई थी। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गाली-गलौज और अभद्रता के आरोप लगाया।
घटना के अगले दिन विधायक कमलेश्वर डोडियार ने ड्यूटी डॉक्टर के खिलाफ आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करवाई तो दूसरी ओर डॉक्टरों ने भी एकत्रित होकर विधायक और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने कलेक्टर कार्यालय के आसपास के क्षेत्र में धारा 163 के अंतर्गत सभा, धरना, प्रदर्शन, ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगा दी।
इसके बाद विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कलेक्टर को नियमों का पाठ पढ़ा दिया। विधायक ने तीन पेज का पत्र कलेक्टर को लिखा और प्रतिबंधात्मक आदेश को निरस्त करने की मांग की। कलेक्टर ने इसके बाद स्पष्टीकरण जारी करते हुए प्रेस नोट जारी किया कि कोई भी आमजन, संगठन, वर्ग अपनी समस्या, शिकायत या परेशानी के निवारण हेतु आवेदन या ज्ञापन दे सकते है उस पर कोई रोक नही है।
लेकिन इसके बाद कमलेश्वर डोडियार का एक वीडियो सामने आया जिसमे वे राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में सभा को सम्बोधित कर रहे थे। सभा को सम्बोधित करते हुए डोडियार ने रतलाम कलेक्टर को धमकी दी। डोडियार ने कहा कि रतलाम कलेक्टर ने डर के मारे धारा 163 लगा दी तो मैंने कहा भई पहले तो इसको हटा, तेरे बाप का राज है क्या जो कुछ भी ऑर्डर निकाल देगा । कोई भी जिला चलेगा कलेक्टर तेरे इशारे पर नही चलेगा,कानून के हिसाब से चलेगा। कलेक्टर को पत्र दे दिया है उसको दो दिन समझने में लगेगा और दो दिन बाद अपना आंदोलन है।
आपको बता दें सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के पक्ष में 11 दिसम्बर को रतलाम में आदिवासी समाज बड़ा आंदोलन करने जा रहा है।
कांग्रेस का मिला समर्थन
पूरे घटनाक्रम पर जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक विधायक को इस तरह दबाया जाएगा तो आम आदमी का क्या हाल होगा। पटवारी ने कहा पूरी कांग्रेस पार्टी विधायक डोडियार के साथ है।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!