नीमच। मध्य प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नीमच जिले की नयागांव पुलिस चौकी ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 102 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा, एक महिंद्रा पिकअप वाहन (RJ-09-GD-3610) और पायलटिंग में शामिल एक मारुति अल्टो कार (RJ-45-CN-7027) के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद जितेंद्र वर्मा और चौकी प्रभारी नयागांव मंगलसिंह राठौड़ की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई।

28 और 29 मई 2025 की मध्यरात्रि में विश्वसनीय मुखबिर की सूचना के आधार पर नयागांव के निंबाहेड़ा-नीमच हाईवे फोरलेन पर रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी की गई। इस दौरान नीमच की ओर से आ रही एक मारुति अल्टो कार (RJ-45-CN-7027) ने पुलिस को देखकर तेजी से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया। कार में सवार चालक रोशन (24) और उसके साथी मुकेश (23) को हिरासत में लिया गया।
इसी बीच, एक महिंद्रा पिकअप वाहन (RJ-09-GD-3610) भी तेज गति से आता दिखा, जिसने नाकाबंदी और अल्टो कार को देखकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप को रोककर चालक कमलेश (20) और उसके साथी प्रकाश (22) को हिरासत में लिया। पिकअप की तलाशी में 102 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में रोशन पुत्र देवानाथ (24, ग्राम सदापुरा, थाना गंगरार, चित्तौड़गढ़), मुकेश पुत्र शंभुनाथ (23, ग्राम बड़ला, थाना बड़लियास, भीलवाड़ा), कमलेश पुत्र कालू नायक (20, ग्राम दादिया, थाना गंगरार, चित्तौड़गढ़) और प्रकाश पुत्र कालूलाल माली (22, ग्राम सदापुरा, थाना गंगरार, चित्तौड़गढ़) शामिल हैं।
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 और 29 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पुलिस अनुसंधान में जुटी है ताकि इस तस्करी के नेटवर्क का और खुलासा हो सके।
सराहनीय योगदान: इस सफल कार्रवाई में नयागांव पुलिस चौकी की टीम की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं।
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।









