ऑनलाइन शॉप से कम्प्यूटर उपकरण चोरी करने वाले दो आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मन्दसौर। एसपी अभिषेक आनंद (भा.पु.से.) के निर्देशन में एवं हेमलता कुरील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं राजाराम धाकड़ एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गरोठ उनि मनोज कुमार महाजन की टीम ने कस्बा गरोठ मे चोरी गये कम्प्यूटर उपकरण के आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त कि ।
दिनांक 15.12.24 को फरियादी चेतन पिता कन्हैयालाल वर्मा निवासी गरोठ ने थाने पर उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मेरी उदीया कॉलेज रोड स्थित रजिस्ट्री की दुकान से मॉनिटर, सीपीयू, की बोर्ड, माउस सेट,कलर प्रिन्टर सीसीटीवी केमरे, डीवीआर, फिगर प्रिन्ट डिवाईस,आईरीस डिवाईस, जीओ इन्टरनेट मोडेम, इन्टरनेट राउटर, कीमत 95000 रूपये के चोरी करके ले गये है फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना गरोठ पर अपराध क्रं. 499/24 धारा 331(4),305 बीएनएस का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिये गया
अपराध मे दौराने विवेचना के दिनांक 15.12.24 को मुखबीर सूचना से आरोपी बंटी पिता चन्दरलाल मालवीय उम्र 22 साल निवासी किशोरपुरा थाना सुवासरा व अभय पिता श्यामलाल बलाई उम्र 18 साल निवासी टोकडा थाना सुवासरा को मय कम्प्यूटर सामग्री मॉनीटर, सीपीयू, की बोर्ड, माउस सेट, कलर प्रिन्टर सीसीटीवी केमरे , डीवीआर, फिगर प्रिन्ट डिवाईस,आईरीस डिवाईस, जीओ इन्टरनेट मोडेम , इन्टरनेट राउटर सहित मेलखेडा से पकडा गया तथा सामग्री जप्त की गई प्रकरण में सह आरोपी गोपाल पिता दाणुलाल बलाई निवासी टोकड़ा की तलाश जारी है ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
1. बंटी पिता चन्दरलाल मालवीय उम्र 22 साल निवासी किशोरपुरा थाना सुवासरा
2. अभय पिता श्यामलाल बलाई उम्र 18 साल निवासी-टोकडा थाना सुवासरा
फरार आरोपी
1.गोपाल पिता दाणुलाल बलाई निवासी टोकड़ा थाना सुवासरा
जप्त सामग्री
मॉनिटर, सीपीयू, की-बोर्ड, माउस सेट, कलर प्रिन्टर सीसीटीवी केमरे , डीवीआर, फिगर प्रिन्ट डिवाईस, आईरीस डिवाईस, जीओ इन्टरनेट मोडेम, इन्टरनेट राउटर

उक्त कार्यवाही में उनि मनोज कुमार महाजन थाना प्रभारी गरोठ , उनि बापूसिंह बामनिया, प्र.आर. 47 चतरसिह देवडा आर. 110 रामकरण गुर्जर ,आर. 348 संजय देन्तवार , आर. 244 बाबुलाल अहिर का सराहनीय योगदान रहा।

Yogesh Porwal
Author: Yogesh Porwal

वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!