पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना अंतर्गत 2933 करोड़ से निर्मित होगी शिवना बैराज दाबयुक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना
17 दिसंबर दोपहर 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में होगा किसान सम्मेलन,गांव गांव में होगा राम जल सेतु कलश यात्रा का आयोजन
मंदसौर। कलेक्टर अदिति गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जानकारी प्रदान की गई कि, 17 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जयपुर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना का एमओए जारी करेंगे। पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना अंतर्गत मंदसौर जिले के लिए 2 हजार 933 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से शिवना बैराज दाबयुक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना का निर्माण किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत 17 दिसंबर दोपहर 12:00 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जयपुर से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किसान सम्मेलन में दोपहर 12:00 बजे से किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का मल्हारगढ़ एवं मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के लाभान्वित ग्राम पंचायत में भी किया जाएगा। योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए 25 दिसंबर तक लाभान्वित गांव में कलश यात्रा, भजन संध्या, नुक्कड़ नाटक, निबंध प्रतियोगिता, खेलकूद गतिविधियां आदि का आयोजन होगा। इसके साथ ही शिवना नदी के घाट पर मां शिवना की आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिवना परिक्रमा का भी आयोजन होगा। योजना से लाभान्वित जितने भी ग्राम और ग्राम पंचायत है। उन ग्रामों में राम जल सेतु कलश यात्रा का आयोजन 25 दिसंबर तक किया जाएगा।
शिवना बैराज दाबयुक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना से मंदसौर जिले के 147 गांव लाभान्वित होंगे। जिसमें मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 32 गांव एवं मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के 115 गांव लाभारित होंगे। इससे 60 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। उक्त परियोजना को शिवाना बैराज से पानी मिलेगा। इसमें 2 लाख 28 हजार 250 मीटर की मुख्य पाइप लाइन का निर्माण किया जाएगा। इससे मंदसौर जिले के 79 हजार 982 हितग्राही को लाभ मिलेगा।

Author: Yogesh Porwal
वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।