चालान पेश करने के एवज में रिश्वत लेने वाले आरक्षक को लोकायुक्त ने पकड़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इससे पहले गरोठ थाने पर पदस्थ एसआई सुभाषगिरी का दलाल रिश्वत लेते पकड़ाया था, इस मामले में लोकायुक्त ने एसआई को भी आरोपी बनाया गया था
मन्दसौर। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर उज्जैन लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही की गई। आवेदक पप्पू सिंह सौंधिया पिता मानसिंह सौंधिया निवासी ग्राम मानपुरा तहसील भानपुरा की शिकायत पर पुलिस थाना भानपुरा के कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान को 15000/- रूपये की रिश्वत राशि के साथ रंगेहाथ पकड़ा।
आवेदक के अनुसार उसके भाई ईश्वर सिंह, अन्य व्यक्ति तूफान सिंह और बंशीलाल के विरुद्ध थाना भानपुरा में एफआईआर पंजीबद्ध हुई थी। उसमें जमानत देने की लिखा पढ़ी के 15000/-रूपये रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत का सत्यापन प्रभारी एस पी राजेश पाठक द्वारा डीएसपी सुनील तालान से कराया तो शिकायत सही पाई गई। इस पर से आज दिनांक 16/12/24 को ट्रैप दल का गठन किया गया। भानपुरा थाने के परिसर में जैसे ही कार्यवाहक प्रधान आरक्षक ने रिश्वत की राशि आवेदक से प्राप्त की। थाने के आसपास तैनात ट्रैप दल ने उसको रंगे हाथ पकड़ लिया। थाना परिसर में कार्यवाही अभी जारी है।
ट्रेप दल में डीएसपी सुनील तालान, प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार, उमेश जाटव, श्याम शर्मा शामिल थे।

Yogesh Porwal
Author: Yogesh Porwal

वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!