दशपुर दिशा । दीपक सोनी
जावरा। कैसी विडंबना है कि एक तरफ तो सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार कर रही है। वहीं दूसरी ओर खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों को खेल के मैदान के लिए सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। खिलाड़ी व आम नागरिक प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दे मैदान के लिए भूमि देने की गुहार लगा रहे हैं। जी हां, जावरा में खेल मैदान के अभाव में खिलाड़ियों को बहुत दिक्कत हो रही है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि कोई भी जनप्रतिनिधि या जिम्मेदार अधिकारी इनकी परेशानी समझने को तैयार नहीं है। खेलने के लिए मैदान नहीं होने से खिलाड़ी खासे तनाव में है। उनकी दैनिक प्रेक्टिस पर रोक लग गई है। खेल में रुचि होने के बावजूद मैदान की कमी खिलाड़ियों को जमकर खल रही है। मैदान की मांग को लेकर खिलाड़ियों के साथ ही खेल प्रेमियों ने सोमवार को गीताभवन से पैदल मार्च निकाला। जिसमें बड़ी संख्या में आम लोगों ने भी सहभागिता की। रैली सोमवारिया, फूटी बावड़ी, पिपली बाजार, जवाहरपथ, चूड़ी बाजार, बजाज खाना, घण्टा घर, कोठी बाजार, कमानी गेट, नीम चौक, लक्ष्मीबाई मार्ग, गौशाला रोड़ होकर महात्मा गांधी स्कूल के ग्राउंड पहुंची। जहाँ खिलाड़ियों ने एसडीएम की गैरमौजूदगी में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मैदान उपलब्ध कराने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने चेताया कि दो दिन के अंदर मैदान के लिए जगह नहीं दी गई तो जावरा से खिलाड़ी पैदल ही रतलाम रवाना होंगे और कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराएंगे।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।