नारायणगढ़। स्थानीय बार एसोसिएशन के चुनाव दिनांक 24 दिसंबर 2024, मंगलवार को दोपहर में न्यायालय परिसर पर संपन्न हुए।
इस चुनाव में निर्वाचन अधिकारी के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री रमेशचंद्र गेहलोद एवं श्री प्रदीप उपाध्याय के मार्गदर्शन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु चुनाव संपन्न हुए।
चुनाव प्रणाली में अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में श्री कन्हैयालाल पाटीदार को 29 मत प्राप्त हुए, वहीं अधिवक्ता श्री सय्यद मंसूरी को 26 मत प्राप्त हुए।
मतदान के दौरान 3 मत अधिक प्राप्त कर श्री कन्हैयालाल पाटीदार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए।
इसी प्रकार बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद पर श्री प्रवीण चौधरी, सहसचिव पद पर श्री बनवारीलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर श्री अखिलेश कौशिक चुनाव प्रणाली में चुने गए। सचिव पद हेतु श्री विनोद गुर्जर निर्विरोध चुने गए।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बंशीलाल गुर्जर, श्री नाथूलाल यादव, श्री गजेंद्रसिंह चुडावत, श्री राजेश जोशी, श्री शिवलाल पाटीदार, सुश्री रिंकू गौतम, श्री कैलाश चौधरी, श्री कमल किशोर चौधरी, श्री अजय रणावत, श्री विजय बसेर, श्री दिलीप यादव, श्री सुनील साहू, श्री धीरज दशोरा, श्री चांदमल राठौर, श्री हरीश साल्वी, श्री मुकेश डांगी, श्री श्यामलाल पाटीदार, श्री पुष्पेंद्रसिंह चौहान, श्री मनीष मेवाड़ा सहित आदि उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।