दशपुर दिशा । दीपक सोनी
रतलाम। नामली थाना क्षैत्र अंतर्गत ग्राम मेवासा के घर में अचानक गैस की टंकी में आग लग गई। सुचना मिलने पर तुरंत थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर सतर्कता दिखाते हुए बड़ा हादसा होने से रोका।
भोपाल 100 डायल द्वारा बताया गया कि ग्राम मेवासा में बद्रीलाल पिता मोहनलाल बागरी के घर किचन में रखी गैस की टंकी में आग लग गई है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा किसी भी प्रकार की घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर जाकर निदान करने के लगातार निर्देश दिये जा रहे है। निर्देशो के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में थाना नामली की टीम रवाना हुई।निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान एवं थाने के स्टाफ ने तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर किचन में रखी गैस टंकी जिससे गैस निकल रही थी और आग लगी हुई थी जो तत्काल घर के सभी सदस्यो एवं आसपास के लोगो को दुर कर गैस टंकी को गिले कम्बल से ढककर आग बुझाई एवं गैस टंकी को घर से बाहर निकालकर कुछ दुरी पर कुएँ नुमा गड्डे मे डाला गया एवं फायर ब्रिगेड की मदद से गैस टंकी को ठंडा किया गया। साथ ही एचपी गैस एंजेसी के डिलर से सम्पर्क कर गैस टंकी की सम्पुर्ण गैस को निकलवाकर सुरक्षित रखवाया गया। जिससे नामली थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर किसी बडी अप्रिय घटना को घटित होने से रोकने में सफलता पाई। निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली,प्रआर 917 कांतिलाल ओहरिया व पायलट 100 डायल चालक गजेन्द्रसिंह की विशेष भूमिका रही।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।