भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एनएसयूआई ने एबीवीपी का पुतला दहन किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मन्दसौर। आज पीजी कॉलेज के बाहर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक पटेल के नेतृत्व में प्रदर्शन कर एबीवीपी का पुतला दहन किया। पुलिस में फायर ब्रिगेड का इस्तमाल कर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार की। NSUI जिलाध्यक्ष रितिक पटेल ने बताया कि लगातार पीजी कॉलेज से खबर आती है एबीवीपी के पदाधिकारी बिना कॉलेज में काम किए कॉलेज से तनख्वाह ले रहे है इस तरह से कॉलेज में लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है। हमने पहले भी कई बार प्रदर्शन-आंदोलन किए लेकिन आज तक न तो कोई जांच हुई और न ही कॉलेज में भ्रष्टाचार बंद हुआ आज प्रदर्शन के दौरान पुलिस के रवैया को देखते हुए लगता है कि पुलिस भी भ्रष्टाचार को दबाने में लगी हुई है। इस कड़कती हुई ठंड में एनएसयूआई के साथियों के ऊपर वाटर कैनन का इस्तेमाल करना निंदनीय है। प्रदर्शन के दौरान दुर्गाशंकर धाकड़, आदर्श जोशी, सोनिया जैन,ज्योति सोनी, यश श्रीवास्तव, हरीश पाटीदार, हरिओम बैरागी, कृष्णपाल सिंह पंवार, रोहित मालवीय, अरबाज मंसूरी, हरपाल सिंह भाटी, दीपक लाड, पृथ्वीराज राठौर, पवन गहलोत, अकरम शाह, हर्ष ग्वाला अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Yogesh Porwal
Author: Yogesh Porwal

वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!