जावरा। स्थानीय सराफा एसोसिएशन का वार्षिक मैत्री सम्मेलन समारोह कोठारी फार्म हाउस पर आनंद के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में संस्था के सभी परिवारों सहित विभिन्न व्यावसायिक संगठनों के पदाधिकारियों, राजनेताओं, संभ्रान्त नागरिकों सहित प्रशासनिक अधिकारियो ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।
सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने संस्था द्वारा किए जा रहे व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया कि संगठन और एकता आवश्यक है, तभी हम व्यापारिक कठिनाईयों हेतु लडाई लड सकेगे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्था के महामंत्री सर्राफ प्रकाश कांठेड ने बताया कि नगर में यह एकमात्र संस्था है जिसमें तीस वर्षो से पदाधिकारी लगातार कार्य कर व्यापरियों के हितों हेतु कार्य कर रहे है जो एक कीर्तिमान है। नगर में जन अभियान समिति के बैनर तले सराफा व महासंघ के साथियों ने नगर मे कैमरे लगाने के अभियान को मूर्त रूप दिया है। इसके साथ ही स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र थाने मे रूम बनवाने, क्षेत्र के नेपाली चौकीदार हेतु सहयोग के साथ ही विभिन्न सेवा गतिविधियों में संस्था के द्वारा निरंतर सहयोग किया जाता रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता केके सिंह कालूखेडा ने कहा कि सराफा एसोसिएशन व्यापारियों के लिए संघर्ष में अग्रणी है, इससे अन्य संगठनों को भी प्रेरणा लेना चाहिए। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कान्हसिह चौहान ने कहा कि अध्यक्ष-मंत्री की टीम संगठन हेतु दिन-रात उपलब्ध है जो प्रेरणास्पद है। रितेश जैन ने कहा कि संस्था के पदाधिकारी सभी व्यापारियों हेतु सदैव उपलब्ध होकर उनके कार्य करवाते है – जो बहुत ही प्रशंसनीय है। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष युसुफ कडपा ने कहा कि सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मेरा परिवार वर्षो से जुडृा है और यह संगठन एकता के लिहाज से नगर में अग्रणी है। नगर पालिका के कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कोचट्टा ने कहा कि यह संगठन व्यापारियों के हितो का संरक्षण करता है, इनकी पूरी टीम नगर में सक्रियता से कार्य कर एक आदर्श स्थापित किया है। जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा ने कहा कि आसपास के क्षेत्र के सभी संगठनों की तुलना में जावरा नगर में यह संगठन व्यापारिक हित में बहुत ही उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। वरिष्ठ अभिभाषक विजयजी ओरा ने कहा कि इन पदाधिकारियों का परिश्रम व प्रयास औरो के लिए प्रेरणास्पद है। प्रदीप शर्मा, चांदनी जैन, डॉ.अनुप्रिया कोलन, सुनील भावसार, विनोद लुणिया, आकर्ष ओरा, प्रतीक डूंगरवाल ने अपने संस्थानों को संस्था द्वारा दिए सहयोग व सम्बल के संस्मरण सुनाए। इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक विजयजी ओरा का संस्था व कार्यक्रम प्रायोजक आकर्ष ज्वेलर्स परिवार का सम्मान श्रीफल, शाल, पुष्पमाला से किया गया। प्रायोजक ओरा परिवार के परिजनों का भी श्रीफल, शाल, पुष्पमाला द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत मे मन्दसौर एसपी अभिषेक आनन्द,दुर्गेश आर्मो, सीकेसपी.जावरा, श्री जीतेन्द्रसिंह जादौन जावरा शहर टी.आई. श्री मुनेन्द्र गौतम औद्योगिक क्षेत्र टी.आई. कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से कहा कि सराफा संगठन अपने व्यवसाय के साथ साथ नगर की विभिन्न सेवा गतिविधियों मे भी सक्रिय रूप से भाग ले रहा है – यह प्रशंसनीय है। अतिथिगणों का स्वागत प्रकाश कोठारी, प्रकाश कांठेड, कमल सर्राफ, पूनमचंद जैन, महेन्द्र अग्रवाल, राजेश आकर्ष, सुभाष डुंगरवाल, जंबुकुमार जैन, दिलीप धारीवाल, संदीप रांका, अजय कोठारी, पियूष कांठेड, सुरेन्द्र नवलक्खा, लक्की सोनी, प्रतीक डुंगरवाल, महेश राव, राजकुमार जैन, दीपक सोनी पत्रकार, संदीप दसेडा, राजेश दसेडा, अपार दसेडा, आलोक नाहर, वीरेन्द्र तांतेड, दिनेश सोनी, गोलू सोनी, नीरज सोनी, गोपाल भायाजी, सौरभ पगारिया ने किया। इस अवसर पर किराना व्यवसायी मनीष कोठारी, प्रदीप शर्मा, वस्त्र व्यापारी मनीष कोचर, अजीत रांका, इलेक्टॉनिक्स व्यवसायी प्रतीक अरोडा, पान विक्रेता संघ के अरूण भावसार मंडी व्यवसायी राजा चत्तर, रेडिमेड व्यवसायी अनिल ओरा, प्रॉपर्टी ब्रोकर सुभाष डुंगरवाल, केमिस्ट सुनील भावसार के साथ बडी संख्या में विभिन्न व्यवसायों के व्यापारी बंधु उपस्थित थे। आभार प्रतीक डुंगरवाल ने माना एवं कार्यक्रम पश्चात सभी का सामूहिक सहभोज सम्पन्न हुआ।

Author: Yogesh Porwal
वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।