इंदौर से जावद तक जिहादी मोहसिन का जाल, हिंदू संगठन पीड़िता की तलाश में
इंदौर। ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के संचालक मोहसिन खान के खिलाफ यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग, और धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों में छठी FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने मोहसिन को गिरफ्तार कर 7 दिन की रिमांड पर लिया है, जबकि उसके भाई इमरान को खजराना इलाके से गिरफ्तार कर 1 जून तक रिमांड पर भेजा गया है। मोहसिन के मोबाइल से 100 से अधिक लड़कियों के साथ अश्लील चैट और वीडियो बरामद हुए हैं। एक वीडियो में उसने कबूल किया कि वह इंदौर और अन्य जिलों की 25 से 30 लड़कियों के साथ गलत काम कर चुका है।

मोहसिन पर आरोप है कि वह शूटिंग प्रशिक्षण के बहाने, विशेष रूप से हिंदू लड़कियों को निशाना बनाता था। पीड़िताओं ने बताया कि वह राइफल पकड़ने के बहाने गलत तरीके से छूता, अश्लील वीडियो बनाता, और ब्लैकमेल करता था। एक नाबालिग पीड़िता ने खुलासा किया कि 2020 के लॉकडाउन में मोहसिन, उसके भाई इमरान, और दोस्त फैजान ने उसे खाना बनाने के बहाने बुलाकर 15 दिन तक बंधक बनाया और सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि मोहसिन ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और प्रतिबंधित मांस खाने के लिए मजबूर किया।
पुलिस ने मोहसिन की एकेडमी को सील कर दिया है और उसके भाई साजिद व दोस्त फैजान, जो आपस में भाई हैं, फरार हैं। सोमवार को अन्नपूर्णा थाने में एक अन्य पीड़िता की शिकायत पर गैंगरेप का केस दर्ज हुआ, और मंगलवार को पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज किए गए। मामले की जांच 16 सदस्यीय SIT कर रही है।
जावद कनेक्शन का खुलासा
एक प्रादेशिक समाचार में छपी ख़बर के मुताबिक मोहसिन ने पूछताछ में कबूला कि वह नीमच जिले के जावद में एक लड़की से मिलने जाता था। हिंदूवादी संगठनों का दावा है कि उसने वहां भी गलत काम किया। संगठन इस मामले में और जानकारी जुटा रहे हैं, और संभव है कि वहां की पीड़िता भी केस दर्ज करे।
ठगी के भी आरोप
मोहसिन पर राइफल और किट के नाम पर ठगी का आरोप है। एक पीड़ित पिता ने बताया कि मोहसिन ने उनके बेटे को राष्ट्रीय स्तर पर मेडल दिलाने का वादा कर 1.40 लाख रुपये लिए, लेकिन न राइफल दी न प्रशिक्षण पूरा किया।
बैंक खातों की जांच
SIT ने मोहसिन के बैंक खातों की जांच की, लेकिन फंडिंग जैसा कोई संदिग्ध लेनदेन नहीं मिला। खातों में सिर्फ एकेडमी की फीस और स्टाफ की सैलरी से संबंधित लेनदेन दिखा। पुलिस यह जांच रही है कि क्या वह अन्य खातों का उपयोग करता था।
बुलडोजर कार्रवाई की सम्भावना
मोहसिन के महू स्थित घर पर अवैध निर्माण के लिए नोटिस जारी हुआ है, और बुलडोजर कार्रवाई की संभावना है। हिंदूवादी संगठनों ने इसे “लव जिहाद” का नेटवर्क करार देते हुए हेल्पलाइन नंबर (8819051343) जारी किया है।
Author: Yogesh Porwal
वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।









