प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त बैंक खाते में जमा करवाने के लिए मांग रहा था दस हजार की रिश्वत
दशपुर दिशा । दीपक सोनी
जावरा। लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने मंगलवार, 4 जून 2025 को रतलाम जिले की जावरा तहसील के ग्राम पंचायत आख्यावेनी में सहायक सचिव अमरु वरतिया को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। यह कार्रवाई प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त बैंक खाते में जमा करवाने के लिए रिश्वत मांगने की शिकायत के बाद की गई।

शिकायत और जांच
ग्राम आख्यावेनी निवासी रमेश डाबी ने पुलिस अधीक्षक (लोकायुक्त, उज्जैन) अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी कि सहायक सचिव अमरु वरतिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त उनके बैंक खाते में जमा करवाने के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायत के सत्यापन के लिए डीएसपी राजेश पाठक ने जांच की, जिसमें रिश्वत की मांग सत्य पाई गई।
ट्रैप की कार्रवाई
लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने योजना के तहत 4 जून 2025 को ग्राम पंचायत आख्यावेनी के कार्यालय में ट्रैप की कार्रवाई की। इस दौरान सहायक सचिव अमरु वरतिया को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
ट्रैप टीम
कार्रवाई में डीएसपी राजेश पाठक के नेतृत्व में निरीक्षक दीपक शेजवार, प्रधान आरक्षक कन्हैयालाल धनगर, आरक्षक श्याम शर्मा, उमेश कुमार, स्टेनो रमेश डाबर और अन्य शामिल थे।
आगे की कार्रवाई
लोकायुक्त पुलिस ने अमरु वरतिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना ने क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को और तेज कर दिया है। ग्रामीणों ने लोकायुक्त की इस कार्रवाई की सराहना की और ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए और कठोर कदम उठाने की मांग की।
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।









