मन्दसौर। सुवासरा-शामगढ़ सूक्ष्म सिंचाई योजना को शुरू हुए अभी एक महीना भी पूरा नही हुआ और उसके फायदे की जगह दुष्परिणाम सामने आने लगे है। यह योजना किसानों के लिए आफत बन गई है।
प्रतिदिन कहीं न कहीं सिंचाई योजना के पाइप फूट रहे है। सिंचाई योजना के शुरू होते ही अगले ही दिन से किसानों के खेत तालाब बनने लगे। एक दो नही दर्जनभर शिकायतों के बाद विभाग ने पिछले दिनों एक टोल फ्री नम्बर भी जारी किया था। लेकिन उसके बावजूद पाइप फूटने की घटनाओं में कोई बड़ा सुधार नही हुआ है।
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर शामगढ़ कृषि उपजमंडी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें सूक्ष्म सिंचाई योजना की पाइप लाइन फूटने से किसानों की प्याज की फसल पानी मे बह गई थी।
गांव खजुरिदौड़ा और जमुनिया में भी पाइप फूटने से खेतों में पानी ही पानी हो गया। इससे किसानों के खेत तालाब में तब्दील हो गए, बड़े पैमाने पर किसानों की फसलों को नुकसान हुआ।
1662 करोड़ की महत्वपूर्ण सूक्ष्म सिंचाई योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ, नकली पाइप लगाकर किसानों को हथेली पर हाथी दिखाए गए। खेतो के लिए पानी मिलने का वादा किया गया लेकिन वो वादा अब पानी मे मिल गया है। योजना से 62 हजार किसानों फायदा होने का दावा किया गया किन्तु वर्तमान में ये दावा फैल होता नजर आ रहा है।
सुवासरा-शामगढ़ सूक्ष्म सिंचाई योजना के उद्घाटन के दिन क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग का डांस करने का वीडियो सामने आया था, लेकिन अगले ही दिन से जब पाइप फूटने की घटनाएं सामने आने लगी तो विधायक इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है।

Author: Yogesh Porwal
वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।