अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करों पर मन्दसौर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राईक, नशें के सौदागरों का किया नेटवर्क ध्वस्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऑपरेशन ZENETH के तहत 10 प्रकरणों में 24 तस्कर गिरफ्तार, करोड़ो रूपयों के लग्ज़री वाहन ज़ब्त
मन्दसौर। मंदसौर पुलिस के विशेष अभियान ऑपरेशन ZENETH के तहत नशे का कारोबार करने वाले अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करों पर सर्जिकल स्ट्राईक करते नशें के सौदागरों का नेटवर्क किया ध्वस्त। मंदसौर पुलिस द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन ZENETH के तहत कार्यवाही के दौरान हेरोईन(स्मैक), एमडीएमए, डोडाचूरा, ऐसेटिक एनहाईड्राईड, सोडियम जैसे अवैध मादक पदार्थ किये गये जप्त। ऑपरेशन ZENETH के तहत
मंदसौर पुलिस के 09 थानों के द्वारा 10 प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करते 24 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 किलो 191 ग्राम हेरोईन(स्मैक) कीमत 42 लाख, 221 किलो 20 ग्राम डोडाचूरा कीमत 04 लाख 40 हजार, 60 किलो 700 ग्राम ऐसेटिक एनहाईड्राईड कीमत 01 लाख, 25 किलो 700 ग्राम सोडियम कीमत 8 हजार, 70 ग्राम एमडीएमए कीमत 01 लाख 20 हजार कुल 48 लाख 68 हजार का मादक पदार्थ जप्त किया गया। ऑपरेशन ZENETH के तहत मंदसौर पुलिस की कार्यवाही से बिहार, राजस्थान, हरियाणा के मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी से तस्करों में मचा हडकंप । कार्यवाही के दौरान कुल 24 नशें के सौदागर किये गये गिरफ्तार, आरोपी तस्करों द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी हेतु करोडों के लक्झरी वाहनों जैसे फॉर्च्यूनर, रेनॉल्ट, विटारा, बलेनों, स्विफ़ट कार का किया जा रहा था प्रयोग, तस्करी में प्रयुक्त करोडों के 05 लक्झरी चार पहिया वाहन तथा 03 दो पहिया वाहन भी किये गये जप्त।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!