घरेलू गैस उपयोग की बारीकियों से रूबरू हुई छात्राएं, छात्रावास पर दिये एलपीजी सुरक्षा टिप्स

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मन्दसौर। बालिका छात्रावास संजीत पर आशीर्वाद एचपी गैस ग्रामीण वितरक द्वारा बालिका छात्रावास संजीत पर एक एलपीजी सुरक्षा संगोष्ठी, सेफ्टी क्लीनिक का आयोजन किया गया।
छात्रावास संचालिका एवं आदर्श शिक्षिका ललिता सिसोदिया ने बताया कि इस दौरान हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी के बारे बालिकाओं को विस्तार से बताया गया की घरेलू गैस का उपयोग कैसे करना चाहिए और क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही लीकेज की स्थिति में 1906 ट्रोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी बताई गई। अगर कहीं पर लीकेज है तो तुरंत इस नंबर पर कॉल करें एवं यह नंबर सभी को बताएं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो।
आशीर्वाद एचपी गैस के संचालक दीपक जैन ने बच्चों को घरेलू गैस का उपयोग, सावधानी या रखरखाव और दुर्घटना के बचाव के बारे में सामान्य जानकारी दी और बच्चों से कुछ सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी पूछे गए जिनका उन्होंने सही उत्तर भी दिये और उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में बालिका छात्रावास की संचालिका ललिता सिसौदिया, लक्ष्मीनारायण शर्मा, किशोर सिंह चंद्रावत, राधेश्याम जाटव, संगीता खिंचावत उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम के अंत में आदर्श शिक्षिका एवं छात्रावास संचालिका ललिता सिसोदिया ने आभार व्यक्त किया।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!