जावरा बस स्टैंड की जर्जर गैलरी का मलबा गिराया, टीन शेड लगाने की योजना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रतलाम। जावरा के बस स्टैंड पर वर्षों पुरानी जर्जर बिल्डिंग की सड़-गल चुकी गैलरी को आखिरकार नगर पालिका प्रशासन ने शुक्रवार को गिरा दिया। लंबे समय से दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी, क्योंकि गैलरी का प्लास्टर जगह-जगह उखड़ चुका था और जंग खाए सरियों के साथ सीमेंट व गिट्टी का मिश्रण आए दिन टपक रहा था। इस गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय लोगों और गणमान्य नागरिकों ने बार-बार नगर पालिका का ध्यान आकर्षित किया, लेकिन पहले कोई कार्रवाई नहीं हुई।

बस स्टैंड पर प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन होता है। परिसर में सुलभ शौचालय और हनुमानजी का मंदिर होने से महिलाओं, पुरुषों और श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। जर्जर गैलरी के नीचे चाय-नाश्ते की दुकानें संचालित हो रही हैं, जिससे खतरा और बढ़ गया था। हाल ही में गैलरी से गिरे मलबे में एक सफाई मित्र बाल-बाल बचा था।

इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए हाल ही में स्थानांतरित हुईं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया ने रिलीव होने से पहले सब इंजीनियर शुभम सोनी को जर्जर छज्जे को तत्काल डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए। उनके आदेश पर शुक्रवार को नगर पालिका अमला मौके पर पहुंचा और गैलरी को गिराने की कार्रवाई शुरू की। अब इसके स्थान पर हल्का टीन शेड लगाने की योजना है, जो वजनी न होकर सुरक्षित रहेगा।

उल्लेखनीय है कि बस स्टैंड से नगर पालिका को हजारों रुपये की आय होती है, लेकिन इसके रखरखाव में लापरवाही बरती जाती रही है। गैलरी के ऊपर बनी पुरानी पानी की टंकियां भी क्षतिग्रस्त हैं। नागरिकों ने इस कार्रवाई को देर से उठाया गया किंतु सही कदम बताया है।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!