मंदसौर। मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन मंदसौर और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 15 मार्च से 15 जून 2025 तक आयोजित 29वां ग्रीष्मकालीन ताइक्वांडो, वूशु, कराते और पेंचक सिलाट समर कैंप का समापन 15 जून को महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय में हुआ। तीन माह तक चले इस शिविर में जिले के चार स्थानों—महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय, मेघदूत नगर गरबा गार्डन, आईपीएस इंग्लिश स्कूल गांधीनगर और साईं बाबा मंदिर के पास शिव मंदिर अभिनंदन—पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
समापन समारोह में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने तीन माह के प्रशिक्षण का प्रदर्शन करते हुए लठ और नान चाकू का शानदार डेमो प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी नारू खा मेव थे, जबकि अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा ने की। विशेष अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल कियावत, मध्य प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन अध्यक्ष गौतम लश्करी, पार्षद भारती पाटीदार, पार्षद प्रमिला गोयल, जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन अध्यक्ष विजय कोठारी, महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय की प्रिंसिपल कै.सी. सोलंकी, सिटी कोतवाली के एसआई जाम सिंह तोमर, एसआई कल्याण सिंह चारेट, पार्षद प्रतिनिधि संजय गोयल, जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन उज्जैन अध्यक्ष रितिक चंदेल और सुरेश बोराना उपस्थित थे।

अतिथियों ने समर कैंप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए। अतिथियों का स्वागत सुनील हीवे, अशोक माली, कमलेश डोसी, यशवंत सिंह राठौर, दुर्गेश बेलानी और शाहिद हुसैन ने किया। कार्यक्रम का संचालन मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गगन कुरील ने किया, जबकि आभार संस्था पदाधिकारी सुनील ग्वाला ने व्यक्त किया।
इस आयोजन ने मार्शल आर्ट के प्रति युवाओं में उत्साह जगाया और उनके कौशल को निखारने का अवसर प्रदान किया।
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।









