रतलाम में होने वाली रीजनल राइज कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर मंत्री श्री काश्यप ने ली अधिकारियों की बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दशपुर दिशा । दीपक सोनी
रतलाम। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में 27 जून को रतलाम में होने वाली रीजनल राइज कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर विधायक शहर एवं कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने आज कलेक्टर एसपी सहित संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। शहर में राज्य स्तरीय रीजनल इंडस्ट्रीज, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट(राइज) कॉनक्लेव 27 जून को होना प्रस्तावित है।

कॉनक्लेव के संबंध में मंत्री श्री काश्यप ने कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी अमित सिंह, एमपीआईडीसी के निदेशक राजेश राठौड़ , एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम शहर एवं प्रभारी कमिश्नर नगर निगम रतलाम अनिल भाना को कॉनक्लेव के सफल आयोजन के संबंध में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अम्बेडकर ग्राउण्ड में होने वाली पार्किग व्यवस्था की जानकारी ली एवं मुख्यमंत्री जी के आगमन के समय यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री जी के द्वारा उद्योगपतियों /निवेशकों से तीन सेशन में अलग-अलग वन टू वन चर्चा की जाएगी इसके लिए सभी आवश्यक व्यस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हितग्राहियों/लाभार्थियों को ऋण वितरण/हितलाभ वितरण की तैयारी पूर्व से रखे। सफल उद्योगपतियों से भी मुख्यमंत्री जी के द्वारा संवाद किया जाएगा इसके लिए हितग्राहियों की सूची तैयार कर ले।

एमपीआईडीसी के निदेशक राजेश राठौड़ ने बताया कि इस कॉनक्लेव में 2500 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित होगें। इसमें एक लाख पात्र को स्व रोजगार क लिए ऋण वितरण किया जाएगा, 350 करोड़ से अधिक की लागत के 35 से अधिक औद्योगिक क्षेत्रों व क्लस्टर में भवनां का भूमिपूजन और लोकार्पण होगा, 1500 करोड़ से अधिक निवेश की 50 से अधिक इकाइयों का भूमिपूजन व लोकार्पण होगा। कॉनक्लेव में 500 से अधिक उद्यमियों को आशय पत्र व भूमि आवंटन किया जाएगा एवं 500 से अधिक युवाओं को आफर लेटर का वितरण होगा। मुख्यमंत्री जी के द्वारा 100 से अधिक लाभार्थियों को लोकमाता देवी अहिल्याबाई प्रशिक्षण कार्यक्रम योजना के तहत अनुदान दिया जाएगा।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!