जावरा। लायंस क्लब जावरा व लायंस नेत्र चिकित्सालय द्वारा वृद्ध मरीजों की सुविधा के लिए चिकित्सालय परिसर में नई लिफ्ट के साथ नवीन निर्माण कार्यों का लोकार्पण 28 जून, शनिवार को सायं 7 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर लायंस क्लब के सेवा मनीषियों व जावरा नगर के पत्रकारों का सम्मान समारोह भी आयोजित होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. राजेंद्र पाण्डेय व विशेष अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर योगेंद्र रुणवाल होंगे। प्रचार प्रसार सचिव संदीप रांका व शेखर नाहर ने बताया कि आयोजन लायंस नेत्र चिकित्सालय परिसर में होगा।

लायंस क्लब जावरा के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र पाण्डेय, नेत्र चिकित्सालय चेयरमैन अनिल धारीवाल, सचिव यश जैन, कोषाध्यक्ष संजय गोधा, को-चेयरमैन कमल जैन व अजय सकलेचा ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।









