रतलाम। जावरा शहर के सुतारीपुरा स्थित श्री राम मंदिर के सामने कमल इंटरप्राइजेज की दुकान से दो नाबालिग लड़कों ने दिनदहाड़े करीब 13 हजार रुपये की नोटों की गड्डी चुरा ली। घटना गुरुवार दोपहर की है, जब दुकान मालिक कमल शर्मा 5 मिनट के लिए दुकान छोड़कर गए थे। उन्होंने काउंटर की दराज का ताला लगाना भूल गए, जिसका फायदा उठाकर दोनों नाबालिगों ने चोरी को अंजाम दिया। पूरी वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
कमल शर्मा ने बताया कि चोरी के बाद दोनों नाबालिग केनरा बैंक की गली की ओर जाते दिखे। सुतारीपुरा जैसे व्यस्त इलाके में, जहां एचडीएफसी और केनरा बैंक भी स्थित हैं, ऐसी घटना ने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया। उन्होंने बताया कि मुख्य तिराहे पर सीसीटीवी कैमरे के लिए लगाए गए पोल पर पिछले चार साल से केवल तार लटक रहे हैं, और कैमरा नहीं लगाया गया है। इस कारण देर रात तक संदिग्ध लोगों का आवागमन बना रहता है।

शर्मा ने जावरा थाने में शिकायत दर्ज कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और दोनों नाबालिगों की तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों की मांग: सुतारीपुरा जैसे व्यस्त इलाके में सुरक्षा के लिए कार्यात्मक सीसीटीवी कैमरे और नियमित पुलिस गश्त की जरूरत।
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।









