6 करोड़ 40 लाख की लागत से बनी है आईटीआई कॉलेज की बिल्डिंग का सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया था लोकार्पण
✍️भानपुरा । अनिल नाहर
भानपुरा। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भानपुरा भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाने के बाद करीब ढाई वर्ष पूर्व भवन का लोकार्पण होने के बावजूद भी भवन में नियमानुसार कई सुविधाओं की कमी निर्माण के बाद से ही भवन में जगह-जगह पर आई दरारों के चलते शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था विभाग ने भवन को अभी तक अपने अधीन नहीं लिया है। लोकार्पण के बाद से ही भवन में आईटीआई के चार ट्रेडों की कक्षाएं एवं प्रशिक्षण शुरू हो गया था। उक्त भवन लोक निर्माण विभाग द्वारा 6 करोड़ 40 लाख की राशि लगभग से निर्मित भवन का भूमि पूजन 22 जुलाई 2020 को तत्कालीन विधायक देवीलाल धाकड़ आदि के द्वारा किया गया था एवं 28 नवंबर 2022 को तत्कालीन उच्च शिक्षा विभाग मंत्री एवं वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, मंत्री हरदीप सिंह डंग आदि के आथित्य में लोकार्पण किया गया था। उक्त भवन का लोकार्पण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था विभाग ने अपने हैंड ओवर नहीं लिए जाने के बाद भी हो गया था। भवन के लोकार्पण के बाद से ही भवन में आईटीआई की कक्षाएं एवं प्रशिक्षण शुरू हो गया था जो जारी है। उक्त करीब ढाई वर्ष पूर्व निर्मित भवन को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था विभाग ने भवन में कहीं खामियों एवं भवन में जगह जगह-जगहों पर दरारें आने के चलते भवन को अभी तक अपने अधीन नहीं लिया है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भानपुरा में चार स्थाई कर्मचारी हे व 9 कर्मचारी अतिथि हैं। एवं एक कंप्यूटर ऑपरेटर तथा एक सफाई कर्मचारी संस्था में है। उक्त भवन में आईटीआई के चार ट्रेड में कुल 176 विद्यार्थियों की क्षमता है एवं वर्तमान में 154 विद्यार्थी यहां प्रशिक्षण ले रहे हैं। चार ट्रेड में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के लिए कुल 40 सीटें हैं जिस में 39 विद्यार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं। वेल्डर ट्रेड में 40 सीटें हैं एवं 36 विद्यार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं। कोपा ट्रेड में 48 सीटें हैं जिसमें 44 विद्यार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं। तथा इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के लिए 48 सीटें हैं जिसमें 35 विद्यार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं। भवन में सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है एवं गंदगी के साथ ही जगह जगह-जगहों पर दरारें हैं जिन्हें कुछ माह पूर्व भवन निर्माण ठेकेदार के द्वारा कलर व सीमेंट आदि से ठीक करने का प्रयास किया गया।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भानपुरा के प्राचार्य बालकृष्ण सोनी ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भवन अभी तक कहीं कमीयों एवं भवन में दरारों के चलते हमारे द्वारा अधीन नहीं लिया गया है। भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पेयजल की व्यवस्थित व्यवस्था आदि कर्मियों के साथ ही निर्मित भवन में जगह-जगहों पर दरारों के चलते भवन को आईटीआई संस्था हमारे द्वारा अभी तक हैंड ओवर में नहीं लिया गया है। कुछ माह पूर्व संबंधित ठेकेदार द्वारा भवन में आई दरारों को कलर व सीमेंट से ठीक करने का प्रयास किया गया। साथ ही निर्माण एजेंसी ने आश्वासन दिया गया कि जो कमियां हैं उन्हें ठीक कर दी जाएगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भानपुरा के कर्मचारियों के लिए परिसर में ही निर्मित भवन में भी जगह-जगहों पर दरारें रहे हैं। ये भवन सात कर्मचारियों के निवास हेतु निर्मित हुए थे। जिनमें सिर्फ तीन कर्मचारी निवास रहते हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था परिसर में 100 फिट गहरी ट्यूबवेल लगी है। जो सिर्फ 5 मिनट से ज्यादा नहीं चल पाती है। इसके चलते पेयजल को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।