ट्रक की टक्कर से गौमाता घायल, गौरक्षा दल ने पहुंचाया गौशाला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दशपुर दिशा । दीपक सोनी
जावरा। जावरा चौपाटी के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने एक गौमाता को टक्कर मारकर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही गौरक्षा दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से निजी वाहन के माध्यम से घायल गौमाता को उपचार के लिए गौशाला पहुंचाया गया।गौरक्षा दल के सदस्यों ने बताया कि बारिश का मौसम शुरू होने से पहले ही सड़कों पर विचरण करने वाले गोवंश के साथ दुर्घटनाएं होने लगी हैं। सरकार के नियम-कानूनों के बावजूद तेज रफ्तार वाहनों की गति पर अंकुश नहीं लग रहा, जिससे बेजुबान गोवंश को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। हाल ही में जावरा-ताल रोड पर एक तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी थी। इसके अलावा, 12 जून को काटजू नगर चौराहे पर गोवंश की मौजूदगी के कारण हुए हादसे में कॉलोनी निवासी दिलीप राठौर की मृत्यु हो गई थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास के कुछ लोग गायों को खुला छोड़ देते हैं, जिससे वे सड़कों पर आ जाते हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। गौरक्षा दल ने प्रशासन से मांग की है कि सड़कों पर विचरण करने वाले गोवंश को गौशालाओं में भेजा जाए, चौराहों पर बैरिकेड्स लगाए जाएं, स्ट्रीट लाइट्स और गति अवरोधकों को दुरुस्त किया जाए। साथ ही, जावरा में यातायात व्यवस्था को सुधारने की आवश्यकता पर बल दिया गया ताकि आमजन और गोवंश दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

इस घटना में गौरक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह सिसोदिया, बिट्टू भैया, छोटू बना, रायसर कालू, देव सिंह चौहान, लक्की बना, पीयूषराज सिंह चौहान, भानुप्रताप सिंह चौहान, देवांश सिंह राठौर, जय राठौर और अमन सिंह सोलंकी ने गौमाता को गौशाला पहुंचाने में सहयोग किया।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!