महापौर ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण, अमानक पॉलीथीन विक्रय करने वाले 7 दुकानदारों पर जुर्माना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रतलाम नगर को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी-महापौर प्रहलाद पटेल

दशपुर दिशा । दीपक सोनी
जावरा । रतलाम नगर को पूर्णतः स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल नगर के किसी भी क्षेत्र मे जाकर आकस्मिक निरीक्षण कर रहे है जिसके तहत 24 दिसम्बर मंगलवार को पावर हाउस रोड, लाडली लक्ष्मी पथ, फव्वारा चौक, महू रोड बस स्टैण्ड, धानमंडी, चांदनी चौक, त्रिपोलिया गेट आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को चुस्त बनाने के निर्देष संबंधितों को दिये।
महापौर प्रहलाद पटेल ने उक्त स्थलों के निरीक्षण के दौरान नागरिकों एवं दुकानदारों से कहा कि रतलाम नगर को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है इस हेतु आप अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें किसी भी स्थिति में कचरा खुले नहीं डालें तथा कचरे को निगम के कचरा संग्रहण वाहन में डालें व इस हेतु अन्य को भी इस हेतु प्रेरित करें।
निरीक्षण के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि आपकी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को वाहन पार्किंग लाईन में खड़ा करवाना सुनिश्चित् करें ताकि यातायात व्यवस्था सुगम हो सकें।
अमानक पॉलीथीन उपयोग एवं विक्रय की कार्यवाही के तहत श्री बालाजी डिस्पोजल, श्रीजी डिस्पोजल, स्वागत पत्तल दोना, महादेव डिस्पोजल, नवनीत प्लास्टिक, रतलाम किराना व मदनलाल पर प्रतिबंधित पॉलीथीन विक्रय करने पर 1000-1000 रूपये का जुर्माना व 25 किलो पॉलीथीन जब्त कर प्रतिबंधित पॉलीथीन तथा डिस्पोजल विक्रय ना करने की दुकानदारों को समझाईश दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह के अलावा राजेन्द्रसिंह पवांर, झोन प्रभारी आदि उपस्थित थे।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!