मंदसौर के दिव्यांग पुनर्वास केंद्र को मिली 7 लाख की अत्याधुनिक मशीनें, गनेड़ीवाल ट्रस्ट ने किया दान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मध्यप्रदेश का पहला सरकारी फिजियोथेरेपी केंद्र, जहां बिना ऑपरेशन के होगा इलाज

मंदसौर। सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत संचालित मंदसौर के दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। “मन से मंदसौर” जिला स्तरीय प्रयोजन के तहत प्रदीप गनेड़ीवाल ट्रस्ट ने डीडीआरसी को 7 लाख रुपये की अत्याधुनिक मशीनें दान की हैं। इन मशीनों का शुभारंभ सांसद श्री सुधीर गुप्ता, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग और श्री प्रदीप गनेड़ीवाल ने किया।

यह केंद्र मध्यप्रदेश का एकमात्र सरकारी फिजियोथेरेपी केंद्र बन गया है, जहां अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से दिव्यांगजनों, बच्चों और अन्य जरूरतमंद मरीजों को बिना ऑपरेशन के उपचार की सुविधा मिलेगी। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. चौधरी के अनुसार, इस केंद्र पर उपलब्ध मशीनें प्रदेश के किसी अन्य सरकारी संस्थान में नहीं हैं, जो इसे अनूठा बनाती हैं।

अत्याधुनिक मशीनों की विशेषताएं
दान की गई मशीनों में शामिल हैं
ओस्टियोपेथी टेबल और मोटराइज्ड हाईलो काउच: मरीजों को आरामदायक स्थिति में लाने के लिए।
एसडब्लूडी 500, अल्ट्रासाउंड, ट्रांस क्यूटैनियस नर्व स्टिमुलेशन, इंटरफेरेंशियल थेरेपी मशीन: न्यूरो और मस्कुलर दर्द प्रबंधन में उपयोगी।
ट्रेक्शन टेबल: कमर और गर्दन की नसों के दबाव को कम करने के लिए।
पिईएमएफ मशीन: कूल्हे, घुटनों, कमर और गर्दन के दर्द में राहत के लिए।
वॉल माउंट स्टैंड: कमर के टेढ़ेपन और कंधे की जकड़न को ठीक करने में सहायक।
क्वाडिसेप टेबल: जांघ की मांसपेशियों की कमजोरी दूर करने के लिए।
गोनियोमीटर सेट: घुटनों के अर्थराइटिस और दर्द में लाभकारी।
अनवाइजिंग सिस्टम: लकवा और स्पाइन कॉर्ड इंजुरी के मरीजों की चलने की क्षमता और संतुलन सुधारने में मददगार।
हैंड ग्रिप्स टूल्स, एक्सरसाइज बॉल, आईएएसजेएम टूल्स: कसरत और थेरेपी में उपयोगी।

मरीजों को मिलेगा त्वरित लाभ
इन मशीनों के जरिए मरीजों को त्वरित और प्रभावी उपचार मिलेगा, जिससे शारीरिक लाभ जल्दी प्राप्त होगा। मरीजों को अब इलाज के लिए अन्य शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और इससे उनकी आर्थिक बचत भी होगी। यह केंद्र न केवल दिव्यांगजनों, बल्कि सभी जरूरतमंद मरीजों के लिए वरदान साबित होगा।

प्रदेश में एक अनूठा प्रयास
डीडीआरसी मंदसौर अब मध्यप्रदेश का पहला ऐसा सरकारी केंद्र है, जहां इतनी बड़ी संख्या में अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध हैं। यह प्रयास न केवल मंदसौर, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल है, जो सामाजिक सेवा और तकनीकी उन्नति का संगम दर्शाता है।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!