दशपुर दिशा । अनिल नाहर
भानपुरा। शासकीय सांदीपनि विद्यालय में प्राथमिक से हायर सेकंडरी स्तर के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क बस सेवा का संचालन 21 जुलाई 2025 से अनिश्चितकालीन रूप से बंद कर दिया गया है। कारण है कि समाया स्कूल बस ट्रांसपोर्टेशन लिमिटेड द्वारा पिछले तीन माह अप्रैल, जून, जुलाई 2025 से 12 बसों के मालिकों को भुगतान नहीं किया गया है। इस आर्थिक संकट के चलते बस मालिक डीजल और अन्य खर्चों की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं।
विद्यालय क्षेत्र के 2 से 18 किलोमीटर के दायरे से विद्यार्थियों को लाने-ले जाने के लिए शासन द्वारा यह बस सेवा संचालित की जाती है। बस मालिकों पवित्र, सायरा बाई और सुखलाल गायरी ने बताया कि भुगतान न होने से उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। इससे पहले 10 जुलाई को भी भुगतान के अभाव में बस सेवा बंद की गई थी। जिला स्तर पर आपातकालीन बैठक में जिला अधिकारियों और समाया ट्रांसपोर्टेशन के डायरेक्टर मुकेश साहू ने सात दिन में भुगतान का आश्वासन दिया था, जिसके बाद सेवा बहाल की गई। लेकिन तय समय बीतने के बावजूद भुगतान न होने पर बस मालिकों ने 19 जुलाई को विद्यालय प्राचार्य सुनील तिवारी को हस्ताक्षरयुक्त पत्र सौंपकर 21 जुलाई से बस सेवा अनिश्चितकालीन बंद करने की घोषणा की।

बस चालकों और परिचालकों गोविंद सिंह, गौतम गौड़, लालचंद भील, दिलीप परमार, प्रदीप बंबोरिया, महेश कुमार भट्ट, रामसिंह सोलंकी, शंकर सिंह चौहान आदि ने भी शिकायत की कि उन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा। साथ ही, फरवरी 2024 से जुलाई 2025 तक चालकों के लिए 1700 रुपये और परिचालकों के लिए 1500 रुपये प्रतिमाह पीएफ जमा नहीं किया गया।
प्राचार्य सुनील तिवारी ने पुष्टि की कि बस मालिकों ने 19 जुलाई को पत्र सौंपकर भुगतान न होने के कारण 21 जुलाई से बस सेवा बंद करने की सूचना दी है। इस संबंध में जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है। बस सेवा बंद होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होने की आशंका है, जिसकी जिम्मेदारी बस मालिकों ने समाया स्कूल बस ट्रांसपोर्टेशन लिमिटेड पर डाली है।
बस सेवा बंद होने से स्कूल में आने वाले विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों और अभिभावकों ने मांग की है कि जिला प्रशासन और संबंधित कंपनी शीघ्र भुगतान सुनिश्चित कर बस सेवा बहाल करे, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो।
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।








