दशपुर दिशा । दीपक सोनी
रतलाम। पुलिस ने 21 वर्षीय अरुण असावरा की हत्या के मामले में आरोपी उत्तम सोलंकी को भोपाल से गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण उत्तम की महिला मित्र से अरुण की फोन पर बातचीत थी, जिससे नाराज होकर उत्तम ने चाकू से अरुण पर कई वार किए। घटना के बाद अरुण का शव कालिका माता मंदिर क्षेत्र के एक खाली प्लॉट में मिला था।
घटना का विवरण
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 29 मई की सुबह 8 बजे कालिका माता मंदिर क्षेत्र में एक खाली प्लॉट पर शव मिलने की सूचना मिली। शव की पहचान अरुण असावरा (21), पिता मनोहर लाल असावरा, निवासी रत्नेश्वर रोड, रतलाम के रूप में हुई। हत्या का मामला धारा 103(1) BNS के तहत दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

पुलिस की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया और थाना प्रभारी स्टेशन रोड स्वराज डाबी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर पुलिस ने उत्तम की तलाश शुरू की।
पुलिस ने उज्जैन में उत्तम की तलाश की और उसकी महिला मित्र से भी पूछताछ की, लेकिन वह वहां नहीं मिला। बाद में भोपाल से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर उत्तम सोलंकी (20), पिता लक्ष्मण सोलंकी, निवासी खातीपुरा, रतलाम को गिरफ्तार कर लिया।
हत्याकांड की मुख्य वजह
पूछताछ में उत्तम ने बताया कि 28 मई की रात वह और अरुण साथ थे। दोनों ने डोसीगांव में शराब पी और फिर अरुण की बाइक से कालिका माता क्षेत्र पहुंचे। वहां अरुण ने उत्तम की महिला मित्र को फोन किया, जिससे उत्तम को गुस्सा आ गया। दोनों के बीच विवाद हुआ और उत्तम ने चाकू से अरुण पर कई वार किए। अरुण जान बचाकर भागा, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई। उत्तम अरुण की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी स्वराज डाबी, उप निरीक्षक राजू मखोड़, कन्हैया अवस्थी, प्रधान आरक्षक नरेंद्र चावड़ा, मनोज पांडे, साइबर सेल के मनमोहन शर्मा और आरक्षक विपुल भावसार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।








