टकरावद (पंकज जैन)। मल्हारगढ़ विधानसभा के काचरिया चंद्रावत गांव के युवक प्रकाश पिता सुरेश बावरी की छोटी सादड़ी क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में छोटी सादड़ी पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ किसान नेता श्यामलाल जोकचंद ने ग्रामीणों के साथ मिलकर 20 जून 2025 को प्रतापगढ़ के अंबेडकर सर्किल पर एकत्रित होकर रैली निकाली और एसपी कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। परिजनों और किसान नेता का आरोप है कि प्रकाश की हत्या की गई और इसे सड़क दुर्घटना का रूप दिया गया।
यह है पूरा मामला
परिजनों के अनुसार, 11 जून 2025 को शाम 6 बजे प्रकाश के मोबाइल नंबर (8602028774) पर दो नंबरों (7869480932 और 8769572852) से कॉल आए। कॉल करने वालों ने प्रकाश को पिपलियामंडी के गांधी चौराहे पर बुलाया, जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग परिजनों के पास सुरक्षित है। प्रकाश इसके बाद घर से निकला, लेकिन रात 2 बजे उसके साले जसवंत (घामनिया, थाना छोटी सादड़ी) ने प्रकाश के पिता सुरेश को फोन कर बताया कि प्रकाश का केसुंदा फंटे पर पंप के पास एक्सीडेंट हो गया है और उसका पैर टूट गया है। जसवंत ने कहा कि वे उसे अस्पताल ले जा रहे हैं और परिजनों को वहां पहुंचने को कहा।

सुरेश रात में ही अस्पताल के लिए निकले और सुबह 5 बजे छोटी सादड़ी अस्पताल पहुंचे, जहां प्रकाश की मौत हो चुकी थी। जसवंत ने बताया कि प्रकाश रात 12 बजे उनके पास आया था और वहां से चला गया। परिजनों को शक है कि प्रकाश को पिपलियामंडी से छोटी सादड़ी ले जाकर उसकी हत्या की गई और इसे दुर्घटना का रूप दिया गया। उनका सवाल है कि जब कॉल रिकॉर्डिंग में प्रकाश को पिपलियामंडी बुलाया गया था, तो वह घामनिया कैसे पहुंचा?
धमकी और कॉल रिकॉर्डिंग का आरोप
परिजनों ने बताया कि प्रकाश को आए दिन मोबाइल पर धमकियां मिल रही थीं। उसे पत्नी को छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। उनके पास 15 कॉल रिकॉर्डिंग सुरक्षित हैं, जिनमें दीपक पिता पप्पूलाल बावरी (निवासी सोनी, थाना मल्हारगढ़), दीपक गुर्जर (निवासी हेमद्री, थाना छोटी सादड़ी, हाल मुकाम सोनी), विशाल पिता परसराम (सोनी) और दो-तीन अन्य व्यक्तियों द्वारा धमकियां देने का दावा किया गया है। परिजनों ने इन कॉल रिकॉर्डिंग को सबूत के रूप में पेश करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
किसान नेता और ग्रामीणों का प्रदर्शन
किसान नेता श्यामलाल जोकचंद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रतापगढ़ के अंबेडकर सर्किल पर एकत्रित होकर रैली निकाली और एसपी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर मांग की कि प्रकाश की मौत की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे उनकी नाराजगी बढ़ी है।

सवाल और संदेह
– कॉल रिकॉर्डिंग में पिपलियामंडी बुलाए जाने के बावजूद प्रकाश का घामनिया पहुंचना संदिग्ध है।
– धमकियों की कॉल रिकॉर्डिंग मौजूद होने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?
– क्या प्रकाश की मौत वास्तव में दुर्घटना थी, या इसे हत्या का रूप देने की साजिश थी?
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।









