लोकतांत्रिक पद्धति से हुए युवा प्रेस क्लब के निर्वाचन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अध्यक्ष चरण राजपाल, सचिव चित्रेश सोनी, उपाध्यक्ष अशोक परमार, कोषाध्यक्ष ललित भाटी एवं संयुक्त सचिव पद पर विजयेन्द्र फांफरिया हुए निर्वाचित

मंदसौर। शनिवार को नपा सभागार में यंग मीडिया क्लब (युवा प्रेस क्लब) के निष्पक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया लोकतांत्रिक पद्धति के साथ पूर्ण हुई। दोपहर 12 से 2.30 बजे नपा सभागार में बने पोलिंग बूथ पर सभी मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। तत्पश्चात मतगणना प्रारंभ हुई।
इसमें अध्यक्ष पद पर चरण राजपाल (सरदार) विजय हुए। सचिव पद पर चित्रेश सोनी (चंदू बाबा) निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद पर अशोक परमार विजेता रहे। कोषाध्यक्ष पद पर ललित कुमार भाटी को विजयश्री प्राप्त हुई। इसी तरह संयुक्त सचिव पद पर विजयेन्द्र फांफरिया विजय हुए। सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। मतदान प्रकिया के पश्चात आमने-सामने चुनाव लड़ रहे अभ्यार्थियों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर स्वागत किया। नव निर्वाचित प्रत्याशियों को जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष पुष्पराजसिंह राणा, दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नेमीचंद राठौर, युवा प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष महावीर जैन, निर्वाचन अधिकारी एडव्होकेट अजयकुमार सिखवाल, सह निर्वाचन अधिकारी एडव्होकेट पंकज बोरीवाल ने सभी जिते गये प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिलेभर के युवा पत्रकार और वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। आभार निवर्तमान सचिव देवेंद्र मौर्य ने माना।

Yogesh Porwal
Author: Yogesh Porwal

वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!