मंदसौर। जांगड़ा पोरवाल समाज के युवाओं के उत्थान हेतु एवं समाजहित में पिछले एक दशक से कार्य कर रहे संगठन पोरवाल युवा ब्रिगेड ने स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सदस्यता अभियान की शुरुआत की।
संगठन द्वारा 12 जनवरी से 12 फरवरी तक वृहद स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे शहरी क्षेत्रों से लेकर गांव-गांव तक युवाओं को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य है।
पोरवाल युवा ब्रिगेड की सदस्यता अभियान में सर्वप्रथम सदस्य शुभम धनोतिया सुवासरा को बनाए जाने पर संगठन के सदस्यों ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
युवा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संगठन के अंकित पोरवाल, जयंत उदिया, श्याम मेहता, रामनिवास सेठिया, दीपक सेठिया, मंगलेश पोरवाल, रोहित डपकरा, राजेश रत्नावत, पीयूष धनोतिया, शुभम धनोतिया, कुलदीप पोरवाल, ललित पोरवाल, लविश पोरवाल, योगेश पोरवाल उपस्थित थे।

Author: Yogesh Porwal
वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।