वक्फ बिल पास होने पर वक़्फ़ कमेटी ने जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मन्दसौर। मुस्लिम समाज में फैली अशिक्षा-निर्धनता को ध्यान में रखते हुए वक्फ सम्पत्तियों का मुस्लिम समाज एवं देश हितार्थ भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा अरबों रुपए की सम्पत्ति धारण किए वक्फ बोर्ड के सुचारू संचालन एवं प्रबंधन के लिए लाए गए वक्फ अमेंडमेंट बिल को लोकसभा-राज्यसभा में पास करवा कर क़ानून का रुप दिलवाने पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जिला वक़्फ़ कमेटी मंदसौर के जिला अध्यक्ष अमजद पठान एवं जिला उपाध्यक्ष शाकिर हुसैन गढ़वी के नेतृत्व में धन्यवाद ज्ञापित कर मंदसौर में लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के निवास पर पहुंच कर पुष्प मालाएं पहनाकर-मिठाईयां खिलाकर स्वागत सम्मान करते हुए उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं खुशी जाहिर दी।
इस अवसर पर जिला वक़्फ़ कमेटी मंदसौर के हारून लाला, हारून क़ुरेशी, फ़ाज़िल हयात, अज़ीज़ुल्लाह ख़ान ख़ालिद एडवोकेट, अफ़स़र पठान व समाजसेवी रईस लाला, ज़ुल्फ़िकार अली शाह, सलीम रेडीमेड,शाहिद निज़ामी, यूनुस मेव ने भी जनप्रतिनिधिगण को पुष्प मालाएं पहनाकर उनका धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!