विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभावान छात्राओं को किया पुरस्कृत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मन्दसौर। सीएम राइज महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदसौर में विधायक विपिन जैन के द्वारा वर्ष 2023-24 में कक्षा दसवीं और बारहवीं में उच्चतम अंक प्राप्त प्रतिभावान छात्राओं को प्रशंसा पत्र एवं पुरस्कार के द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य केसी सोलंकी द्वारा पधारे हुए अतिथि जिला चिकित्सालय में विधायक प्रतिनिधि मनोहर नाहटा, शिक्षा विभाग में विधायक प्रतिनिधि राजेश फरक्या एवं प्रमिला का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नेस परीक्षा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के निरीक्षण हेतु जिलाधीश अदिति गर्ग भी उपस्थित रही, उन्होंने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया।
स्वागत उद्बोधन प्राचार्य केसी सोलंकी द्वारा प्रस्तुत करते हुए छात्राओं को निरंतर मेहनत कर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। मनोहर नाहटा ने छात्राओं को सफल होने पर बधाई दी और निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। राजेश फरक्या ने विधायक द्वारा किए गए वादे अनुसार छात्राओं को विधानसभा भवन भ्रमण पर ले जाने की बात कही और अपेक्षा की की अधिक से अधिक छात्राएं उच्चतम अंक प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त करेंगी।
इस अवसर पर हामिद खान जेदी, जयंत तारे, रचना आर्य, टीना बाफना, आरती शर्मा आदि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कुंदन सांखला ने किया व रेणुका आचार्य ने आभार ज्ञापित किया।
कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने किया निरीक्षण- नेस परीक्षा के दौरान कलेक्टर अदिति गर्ग ने निरीक्षण किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र डाबी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी सहायक संचालक आनंद डावर, योजना अधिकारी दिलीप मुजावदिया एवं नेस प्रभारी सुरेश बोराना भी उपस्थित रहे।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!