विधानसभा घेराव को लेकर मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मल्हारगढ़ । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी,विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार,मन्दसौर जिला कांग्रेस के संगठन प्रभारी जयवर्द्धन सिंह के नेतृत्व में जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मन्दसौर विधायक विपिन जैन की अगुवाई में 16 दिसम्बर को भाजपा की जनविरोधी नीतियों को लेकर पैदल मार्च कर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
आंदोलन को प्रभावी बनाए जाने को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ द्वारा बुधवार को राजीव गांधी उद्यान में बैठक आयोजित की गई । बैठक को संबोधित करते हुवे मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की वादा खिलाफी,बढ़ते भ्र्ष्टाचार, अजा,अजजा,अल्पसंख्यको,महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार, किसानों की समस्याएं,बढ़ती हुई बेरोजगारी एवं अन्य ज्वलन्त मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा,भाजपा सरकार में अराजकता का माहौल है कोई भी सुरक्षित नही है। शर्मा ने बताया कि बैठक में आंदोलन को लेकर अलग अलग जवाबदारियां भी सौपी गई है ओर आंदोलन के पेम्पलेट भी वितरित किये गए।

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार सूपड़ा, जिला कांग्रेस के महामन्त्री अनिल बोराना,कांग्रेस नेता विजेश मालेचा,इशरत शेख,उपाध्यक्ष लियाकत मेव,सचिव किशनलाल चौहान,महेंद्र गेहलोत,किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश पाटीदार,नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या,कोहिनूर मेव,नेमीचंद डाका,फारुख पठान,मंडल अध्यक्ष दिनेश गुप्ता काचरिया,किशोर उणियारा,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया, सेक्टर अध्यक्ष खुमानसिंह सोनगरा,परमानंद पाटीदार,भेरूलाल पप्पू गुर्जर,नागेश्वर चौहान,नाथूलाल पाटीदार,जसवंतसिंह सरोद,कांग्रेस नेता बंशीलाल पाटीदार,छोटेलाल सैनी,राजेश शर्मा,दुर्गाशंकर गरासिया,कन्हैयालाल धनगर,वरदीचंद सूपड़ा,रामनारायण मालवीय, राहुल धनगर,जीवनदास बैरागी,बालकृष्ण मांदलिया आदि मौजूद थे।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!