गांधीसागर बैकवाटर में चल रहे अवैध रेती खनन पर खनिज विभाग की दबिश, रेत निकालने के उपकरण किए ज़ब्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

खनिज अधिकारी ने स्टिम्बर की मदद से नदी के अंदर से जब्त किए रेत निकालने के उपकरण

✍️पंकज जैन । टकरावद

मन्दसौर । खनिज अधिकारी ने गाँधी सागर मे चल रहे अवैध रेती निकालने वाले 5 फाइटर जप्त किये जिनको नष्टिकरण कर उनके मालिकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
गाँधीसागर के बैकवाटर क्षेत्र मे लम्बे समय से नीमच जिले के अवैध रेती का कारोबार करने वाले फाइटर मशीनों से रेत निकाल कर मंदसौर जिले के संजीत व नीमच जिले के कुंडला-खानखेड़ी मे सप्लाई करते थे। बुधवार सुबह खनिज अधिकारी भावना सेंगर ने डीबीएल कम्पनी के कैम्प के वहा नदी से अवैध रेती निकालने वाले 5 फाइटर जब्त किए।
आज सुबह खनिज अधिकारी भावना सेंगर अरनिया जटिया सिंचाई परियोजना के पम्प हाउस के यहां पहुंची और वहा से रेतम नदी मे रेत निकालने के लिए चल रहे 2 फाइटर मशीनों को पकड़ा व फिर नदी मे स्टिम्बर की मदद से संजीत की ओर गए, जहाँ से फाइटर मशीन पकड़ कर लाए।

ज्ञात हो की लम्बे समय से गाँधीसागर के बेकवाटर मे फाइटर मशीनों से रेती निकाल कर संजीत क्षेत्र व नदी के उस पार कुंडला खानखेड़ी की ओर रेती खाली कर वहा से सप्लाई करते थे, पूर्व मे भी 4 रेती के ट्रैक्टर जप्त किये गए थे। हालांकि अभी तक कोई फाइटर वाला सामने नहीं आया है। बताया जा रहा की यह मनासा तहसील वालों के फाइटर है, सभी फाइटरो का नष्टीकरण किया जा रहा है।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!