सैलाना। सैलाना और बाजना विकासखंड के छात्रावासों में पिछले सत्र के कमजोर शैक्षणिक परिणामों और अव्यवस्था को लेकर विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कड़ा रुख अपनाया है। नए सत्र की शुरुआत के साथ ही सैलाना के संदीपनी सीएम राइज स्कूल में क्षेत्र संयोजक भास्कर खीची की उपस्थिति में अधीक्षक-अधीक्षिकाओं की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान विधायक ने छात्रावासों में गंदगी और अव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए सुधार के लिए सख्त निर्देश जारी किए।
बैठक में विधायक डोडियार ने अधीक्षकों को छात्र-छात्राओं को मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने, हॉस्टल के समीप मुख्यालय पर निवास करने, खेल सामग्री का वितरण करने, कंप्यूटर कक्षाएं शुरू करने, बीमारी के दौरान बच्चों को बेहतर इलाज मुहैया कराने, नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने और हॉस्टल में पढ़ाई के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जोर देकर कहा कि छात्रावासों में अनुशासन और शैक्षणिक गुणवत्ता में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बैठक छात्रों के बेहतर भविष्य और छात्रावासों की व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।









