श्री गुरु ग्रंथसाहिब, नवनिर्मित गुरुद्वारा साहिब में पुनः विराजित हुए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शामगढ़ (विक्रम सिसौदिया)। मन्दसौर जिले क़े शामगढ़ में गुरुद्वारा साहिब का नवनिर्माण कार्य पिछले 8 माह से चल रहा था लगभग आठ माह पूर्व गुरु ग्रंथ साहिब जी को श्रद्धा और भक्ति के साथ कॉलोनी में ही गारमेंट्स व्यापारी हितेश कालरा के नवनिर्मित प्रतिष्ठान में विराजित थे । नवनिर्मित सुसज्जित गुरुद्वारा साहिब का निर्माण कार्य आप सभी श्रद्धालुओं के अपार सहयोग से कल पूर्ण हो गया है।

आज सुबह 5:30 बजे शब्द कीर्तन के पश्चात परम श्रद्धा एवं भक्ति के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी नवनिर्मित “गुरुद्वारा साहिब में विराजित हुए । गुरुद्वारा साहिब में आते हुए कॉलोनी के निवासी गुरु घर के अनन्य श्रद्धालु श्री राजमलजी गोवर्धनलालजी मुजावदिया (कचोरी वाला) की हार्दिक इच्छा अनुसार कुछ क्षण के लिए गुरु ग्रंथ साहिब को उनके निवास स्थान पर ले जाया गया उसके पश्चात नए गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन का कार्यक्रम हुआ और प्रसाद लंगर वितरण के साथ आज का कार्यक्रम समापन हुआ।

कल 2 जनवरी को प्रातः 5:45 बजे से प्रभात फेरी निकलेगी जो गुरुद्वारा साहिब पर ही 7:30 तक पंहुचेगी ।
3 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंघ जी का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर दिल्ली से पधारे हुए कीर्तनी जत्थों द्वारा कीर्तन होगा । दोपहर में गुरु का लंगर बरतेगा। रात्रि में कीर्तन पश्चात 11 बजे नीमचौंक पर शानदार आतिशबाजी के साथ कार्यक्रमों का समापन होगा। सभी से कर बद्ध अनुरोध है कि कार्यक्रमों में पधार कर गुरु का आशीर्वाद लेकर खुशियां प्राप्त करे।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!