दशपुर दिशा । दीपक सोनी
जावरा। नववर्ष की पूर्व रात्रि में एक चालक को नशे में धुत होकर वाहन चलाना महंगा पड़ गया। इस दौरान उसने भागने की कोशिश भी की,पर सफल नहीं हो पाया। करीबन चार किलोमीटर तक पीछा कर काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे पकड़ ही लिया। पुलिस ने ना केवल उसके खिलाफ कार्रवाई की बल्कि सीमेंट का बलगर भी जब्त कर लिया। हुआ यूं कि मंगलवार की रात करीबन 8 बजे ट्रैफिक इंचार्ज सोनु वाजपेयी एसपी अमित कुमार के निर्देशन व सीएसपी दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में यातायात अमले के साथ चौपाटी क्षेत्र में वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस बीच उनको सूचना मिली कि राजस्थान पासिंग बलगर आरजे 09 जीसी 7157 का चालक वाहन को सड़क पर लहराते हुए काफी द्रुतगति से दौड़ा रहा है। इससे कभी भी कहीं भी दुर्घटना हो सकती है। सूचना देने वाले ने यह भी बताया कि बलगर दलौदा से जावरा की तरफ ही आ रहा है।
चालक ने की चालाकी
इस पर ट्रैफिक पुलिस सतर्क हो गई। जैसे ही उक्त बलगर चौपाटी पहुंचा। प्रधान आरक्षक राहुल राठौड़ ने उसे रोका और चालक को नीचे उतरने को कहा। पुलिस को देख पहले तो वाहन चालक घबराया। लेकिन अगले ही पल उसने खुद को सम्भालते हुए चालाकी से काम लिया और बलगर को तेजी से मौके से भगा ले गया। जाते-जाते वह रतलामी नाके पर वाहनों की गति धीमी करने हेतु लगाए गए पुलिस के स्टॉपर को ही उड़ा गया।
कदम ही नहीं, जबान भी लडख़ड़ाई
पुलिस ने आनन फानन में उसे रोकने के लिए रतलाम रोड़ पर स्थित सगस बावजी के मन्दिर के समीप बेरिकेड्स लगाकर नाकाबंदी की। इतना ही नहीं, चालक द्वारा बलगर को अंधगति से दौड़ाए जाने से किसी अनहोनी से आशंकित पुलिस को रतलाम की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों को रोकना पड़ा। जब समूचा ट्रैफिक जाम हो गया, तब जाकर बलगर चालक पकड़ में आया। मौके पर ही उसकी ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई तो पता चला कि वह बेहद शराब का सेवन किए हुए था। ड्राइवर चलने के साथ ही बोलने में भी लड़खड़ा रहा था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शराब पीकर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के मामले में कार्रवाई करते हुए बलगर को जब्त कर बस स्टैंड परिसर स्थित यातायात पुलिस चौकी में खड़ा किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग 57 टन वजनी सीमेंट के उक्त बलगर को चलाने वाला प्रभु गुर्जर नामक चालक नशे में चूर था। वाहन रोड़ पर लहराते चलते देख कईं लोग सहम गए थे। लेकिन पुलिस की सूझबूझ ओर तत्परता के चलते बड़ी घटना होने से टल गई।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।