दशपुर दिशा । दीपक सोनी
जावरा। श्री गीता भवन ट्रस्ट जावरा द्वारा श्री गीता जयंती महामहोत्सव के उपलक्ष्य में सात दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा कथा का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय श्री गीता भवन परिसर में 6 जनवरी सोमवार से आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव 12 जनवरी रविवार तक चलेगा। इस दौरान जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानन्द जी तीर्थ ज्योतिर्मठ अवान्तर भानपुरा पीठ के मुखारविन्द से प्रवचन होंगे। ट्रस्ट द्वारा जारी जानकारी के अनुसार कथा स्थल पर प्रतिदिन दोपहर एक बजे से सांय पांच बजे तक स्वामी जी के श्रीमुख से धर्म की गंगा बहेगी। इस दौरान समूचा वातावरण धर्ममय हो जाएगा। बता दें कि श्री गीता भवन ट्रस्ट द्वारा लगातार 85 वर्ष से यह आयोजन निर्बाध रूप से किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सालों की परंपरा को बरकरार रखते हुए इस बार भी समिति महोत्सव का आयोजन कर रही है। समिति के अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र पाण्डेय, सचिव अशोक सेठिया, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, गीता जयंती महोत्सव संयोजक आईपी त्रिवेदी, सह-संयोजक कैलाश नारायण विजयवर्गीय, आयोजन समिति सदस्य हरिनारायण अरोड़ा, प्रदीप सिंह सोलंकी, डॉ.शैलेन्द्र पाण्डेय, मोहन पटेल, राजेन्द्र श्रोत्रिय, गायत्रीप्रसाद मंडलोई आदि ने क्षेत्र की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक की संख्या में यहां पहुंचकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
स्वामी ज्ञानानन्दजी का संक्षिप्त परिचय
मूलतः घाटमपुर जिला कानपुर (उप्र) में जन्मे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञाना नन्दजी तीर्थ 1994 में हैदराबाद में चातुर्मास के बाद अलकबीर कत्लखाने को बंद कराने के अभियान से जुड़े रहे। सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के दौरान आप पर कईं बार असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमले किए। बावजूद इसके आप अपने कर्त्तव्य से नहीं डिगे। सनातन धर्म के प्रभार के दायित्व को निभाने के चलते आपको विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। आपके साहस, धैर्य व धर्म ओजस्विता अनुसरण करने योग्य है। आपकी कार्य कुशलता से प्रसन्न होकर तत्कालीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी दिव्या नन्दजी तीर्थ द्वारा आप भानपुरा पीठ के युवाचार्य मनोनीत किए गए।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।